
Shahid Afridi Big Statement: मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज जारी है. सीरीज का पहला मुकाबला 16 मार्च को हेगले ओवल में खेला गया. यहां ग्रीन टीम को 59 गेंद शेष रहते नौ विकेट से शिकस्त मिली. पाकिस्तानी टीम इस बड़ी हार से अभी उबर भी नहीं पाई थी कि दूसरे टी20 मुकाबले में भी उसे 11 गेंद शेष रहते पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद से वो सभी के निशाने पर हैं. हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने खिलाड़ियों का बचाव किया है और राष्ट्रीय टीम के चयन नीतियों की आलोचना की है.
अफरीदी का कहना है कि खिलाड़ियों के साथ अंडर-14 स्तर के खिलाड़ियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मीडिया संग हुई बातचीत के दौरान कहा, 'खिलाड़ियों को ब्रेक देने की जरूरत है. चाहे वह बाबर आजम हों या कोई और.'
टीम चयन पर अफरीदी ने उठाया सवाल
इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, 'चयनकर्ताओं ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10-11 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को भेजा है. जहां स्पिनरों की जरूरत थी, वहां उन्होंने तेज गेंदबाज या अतिरिक्त स्पिनरों का चयन किया है.'
मोहम्मद हसनैन और उस्मान खान को नहीं मिल रहे पर्याप्त मौके
इसके अलावा उन्होंने मोहम्मद हसनैन और उस्मान खान को नहीं मिल रहे पर्याप्त मौकों पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, 'उस्मान खान और मोहम्मद हसनैन को अवसर नहीं दिए जा रहे हैं. वे लंबे समय से केवल बेंच पर बैठे हुए हैं.
बोर्ड को स्थायी अध्यक्ष की जरूरत
पूर्व कप्तान ने यह सुझाव भी दिया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक स्थायी अध्यक्ष की जरूरत है. अफरीदी ने कहा, 'बोर्ड को एक स्थायी अध्यक्ष की जरूरत है. बाबर आजम को कप्तान के रूप में पर्याप्त अवसर दिए गए, लेकिन मोहम्मद रिजवान को केवल छह महीने के लिए इस भूमिका में क्यों रखा गया.'
यह भी पढ़ें- 'मुझे पता है...', 30 वर्षीय इंग्लिश बल्लेबाज को नहीं है जसप्रीत बुमराह का खौफ, सीरीज से पहले दी चुनौती
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं