
Ben Duckett Big Statement: भारतीय टीम को जारी साल के जून माह में इंग्लैंड का दौरा करना है. जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. अहम दौरे से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्वीकार किया है कि भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में जसप्रीत बुमराह का सामना करना चुनौतीपूर्ण होगा, लेकिन उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस बार वह उन्हें ज्यादा 'आश्चर्यचकित' नहीं कर पाएंगे. क्योंकि वह अच्छी तरह से जानते हैं कि टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज की तरफ से मैच के दौरान किस तरह की चुनौतियां मिलने वाली हैं.
30 वर्षीय बल्लेबाज ने पिछले साल भारत दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह का सामना किया था. इस दौरान उनका प्रदर्शन भी सराहनीय रहा. उन्होंने बुमराह के खिलाफ कुल 94 गेंदों का सामना किया था. इस बीच 63 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उन्होंने बुमराह के खिलाफ केवल एक बार अपना विकेट गंवाया था.
इंग्लिश बल्लेबाज का मानना है कि वह सभी चुनौतियों के लिए तैयार हैं. मेल स्पोर्ट के साथ हुई बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'मैंने पहले भी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उनका सामना किया है. मुझे पता है कि वह मेरे साथ क्या करने जा रहे हैं और अच्छी बात यह है कि मुझे पता है कि उनके पास क्या कौशल है.'
बेन डकेट ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'उनके खिलाफ खेलते हुए मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा. मगर चुनौतीपूर्ण होने वाला है. शमी की रेड बॉल स्किल्स बुमराह की तरह ही खतरनाक हैं. लेकिन अगर मैं उस शुरुआती स्पेल को पूरा कर पाया, तो मुझे लगता है कि रन बनाने के लिए बहुत कुछ मेरे पास होगा.'
बेन डकेट का टेस्ट क्रिकेट करियर
बात करें बेन डकेट के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए अबतक कुल 32 टेस्ट मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 60 पारियों में 39.82 की औसत से 2270 रन निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम चार शतक और 13 अर्धशतक दर्ज है. यहां उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 182 रनों की है.
यह भी पढ़ें- इंग्लिश दिग्गज ने अपने 17 सालों के क्रिकेट करियर पर लगाया विराम
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं