विज्ञापन
This Article is From May 30, 2020

PAK क्रिकेटर की बेटी की हुई थी मौत, फिर टूटे दिल से भारत के खिलाफ वर्ल्डकप में खेला और शतक भी जमाया..

पाकिस्तान के सईद अनवर (Saeed Anwar) ने अपने करियर में 55 टेस्ट मैच खेले और 4052 रन बनाए. जिसमें उनके नाम 11 शतक औऱ 25 अर्धशतक शामिल रहा.

PAK क्रिकेटर की बेटी की हुई थी मौत, फिर टूटे दिल से भारत के खिलाफ वर्ल्डकप में खेला और शतक भी जमाया..
पाकिस्तान का वह क्रिकेटर जिसे मैच के दौरान मिली बेटी की मौत की खबर

पाकिस्तान क्रिकेट में कई दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं, खासकर जावेद मियांदाद, वसीम अकरम और इंजमाम उल हक ऐसे पाकिस्तानी क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने अपने परफॉर्मेंस से पाकिस्तानी क्रिकेटर को काफी बड़ा बनाया लेकिन एक और ऐसा खिलाड़ी था जिसने अपने खेल से हर किसी को हैरत में डाल दिया था. वो खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के सईद अनवर (Saeed Anwar) थे. अनवर ने अपने करियर में 55 टेस्ट मैच खेले और 4052 रन बनाए. जिसमें उनके नाम 11 शतक औऱ 25 अर्धशतक शामिल रहा. वहीं, वनडे में अनवर बेहद ही कमाल के बल्लेबाज रहे, उन्होंने 257 मैच खेले और 8824 रन बनाए. वनडे में उनके नाम 20 शतक और 43 अर्धशतक शामिल रहा. 

इस मैच के बाद बदल गई सईद अनवर की किस्मत
90s में सईद अनवर (Saeed Anwar) पाकिस्तान के वनडे के बेस्ट बल्लेबाज रहे. साल 2001 में मुल्तान में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था. इस टेस्ट मैच में अनवर ने 101 रनों की पारी खेली थी. यह टेस्ट मैच पाकिस्तान की टीम 264 रनों से जीतने में सफल रही थी. इस टेस्ट मैच के जीतने के बाद अनवर के घर में एक हादसा हो गया. हुआ ये कि उनकी बेटी बिस्माह का निधन लंबी बीमारी के बाद हो गया. बेटी की मौत की खबर सुनकर अनवर काफी टूट गए और वापस अपने घर लौट गए. इसके बाद अनवर ने कभी भी टेस्ट मैच नहीं खेला. बेटी के जाने से उनकी रूची क्रिकेट से खत्म होने लगी और उनका झुकाव धर्म की ओर हो गया.
इंजमाम उल हक ने बताया पाकिस्तान का सबसे बड़ा खिलाड़ी
इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने भी अपने यू-ट्यूब चैनल पर अनवर को लेकर बात की और ये कहा कि उन्होंने अपने करियर में कई महान पाकिस्तानी खिलाड़ियों को साथ क्रिकेट खेली लेकिन अनवर के जैसा खिलाड़ी कोई नहीं था. यू- यू-ट्यूब (You Tube) पर इंजमाम ने कहा कि वो जिस तरह से कलाई के सहारे बल्लेबाजी किया करते थे वो कमाल की थी. उनके जैसा बल्लेबाज मैंने पाकिस्तानी क्रिकेट में नहीं देखा. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम ने भी अनवर के करियर को लेकर बात की औऱ कहा कि जब उनकी बेटी की असामयिक मौत हुई तो वो टूट गए, उनका दिल फिर क्रिकेट में नहीं लगा. वो अपना पूरा ध्यान धर्म की ओर लगाने लगे. इंजमाम ने कहा कि वो जिस तरह से स्ट्राइक रोटेट करते थे वो कमाल का था. इंजमाम ने कहा कि वो चाहते हैं कि अनवर एक बार फिर क्रिकेट में वापस आए और युवा खिलाड़ियों को अपने तरह से कुछ जरूर सिखाएं.

वर्ल्डकप 2003 में भारत के खिलाफ जमाया शतक, बेटी को किया समर्पित
2003 वर्ल्डकप में सईद अनवर ने भारत के खिलाफ शानदार 126 गेंद पर 101 रन बनाए. अपना यह शतक उन्होंने अपनी बेटी बिस्माह को समर्पित किया. इस मैच में भले ही अनवर के शतक को लोग भूल गए लेकिन जिस दर्द में रहकर उन्होंने यह शतक जमाया था वो काबिले तारीफ वाली बात है. अनवर ने अपना आखिरी वनडे मैच 4 मार्च 2003 को बुलावायो में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. इस मैच में वो 45 गेंद पर 40 रन बनाकर नाबाद रहे थे. बता दें कि अगस्त 2003 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी. वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड काफी समय तक अनवर के नाम रहा था, 1997 में अनवर ने भारत के खिलाफ 194 रनों की पारी खेली थी. बाद में सचिन ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 200 रन बनाकर अनवर के इस रिकॉर्ड को तोड़ा था.

VIDEO: कुछ समय पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ा बयान दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com