
भारत की अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम (U19 Women's World Cup Final) के विश्व कप जीत कर घर लौटने पर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ज़ोरदार स्पीच देकर स्वागत किया है. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच अहमदाबाद टी20 मैच से पहले शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का स्वागत किया गया है. बता दें कि बीसीसीआई ने विश्व चैंपियन जूनियर भारतीय टीम को 5 करोड़ की इनामी राशि से नवाज़ा है.
"The entire nation will celebrate and cherish your victory"
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
Master Blaster @sachin_rt delivers a speech at the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad as the BCCI felicitates the victorious U19 Women's Team at the #U19T20WorldCup
Listen in here👇👇 #TeamIndia @JayShah pic.twitter.com/7JokVkjOVy
#U19T20WorldCup
— Vinayakk (@vinayakkm) February 1, 2023
Sachin Tendulkar addresses the U19 T20 World Cup winning Indian women's team in Ahmedabad, Shafali Verma and Co pose with the cheque for Rs 5 crore that has been mentioned already as the reward for the team and staff.https://t.co/DCYDHSWJlk pic.twitter.com/7se83TccKh
BCCI सचिव जय शाह ने किया एलान
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि " हमें इस बात की बेहद खुशी है कि भारत रत्न श्री सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई के अन्य पदाधिकारी महिला अंडर-19 टीम को 1 फरवरी को नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम अहमदाबाद में शाम 6:30 बजे सम्मानित करेंगे. भारत की इन युवा प्रतिभाओ ने देश को गौरवान्वित किया है और हम उनकी इस उपलब्धि पर उनका सम्मान करेंगे."
It is with great delight I share that Bharat Ratna Shri @sachin_rt and @BCCI Office Bearers will felicitate the victorious India U19 team on Feb 1st in Narendra Modi Stadium at 6:30 PM IST. The young cricketers have made India proud and we will honour their achievements.
— Jay Shah (@JayShah) January 30, 2023
फाइनल में इंग्लैंड को हराकर रचा इतिहास
दक्षिण अफ्रीका की मेज़बानी में पहली बार आयोजित हुए महिला अंडर-19 विश्व कप का फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज करते हुए एक नए अध्याय की शुरुआत कर दी. फाइनल मुकाबले में भारत की कप्तान शैफाली वर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया और इंग्लैंड की टीम को मात्र 68 रन के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया. वहीं इस लक्ष्य को भारतीय टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
बोर्ड ने किया 5 करोड़ की राशि का ऐलान
भारतीय जूनियर टीम के चैंपियन बनते ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 5 करोड़ की इनामी राशि का एलान कर दिया. बता दें कि टीम की इस जीत में महत्वपूर्ण रोल अदा करने वाले कोचिंग और स्पोर्ट स्टाफ में इस राशि को बांटा जाएगा.
ये भी पढ़ें -
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं