IND vs NZ 3rd T20: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan vs NZ) एक बार फिर अपने प्रदर्शन से नाखुश होंगे. बांग्लादेश के खिलाफ दिसंबर महीने में ईशान किशन (Ishan Kishan vs Ban) ने चटगांव वनडे में शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए ईशान ने 10 छक्के और 24 चौकों की मदद से (131 गेंद में 210 रन) (Ishan Kishan Double Century) की ताबड़तोड़ पारी खेली थी लेकिन, न्यूजीलैंड के खिलाफ अगर बात करें तो मानों उनका बल्ला बिलकुल ही खामोश रहा है.
It's clear now that @ishankishan51 is not cut for international cricket. This experimentation needs to stop. How long can this continue. @BCCI #INDvNZ
— Shailesh Varudkar (@sbvarudkar) February 1, 2023
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की बात करें (Ishan Kishan vs Nz in Odi) तो नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करते हुए ईशान के बल्ले से तीन वनडे में महज 30 रन ही बन पाए थे. वही टी20 की बात करें तो शुबमन गिल (Shubman Gill) के साथ ओपनिंग जोड़ी के तौर पर खेलने वाले ईशान किशन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में तीन पारियों में मात्र 24 रन ही बनाए. ईशान किशन के बल्लेबाज़ी और उनके करियर ग्राफ को लेकर गौतम गंभीर ने बड़ा बयान देते हुए कहा था की -
"मुझे लगता है कि इन युवा खिलाड़ियों को जल्दी से सीखने की जरूरत है कि स्ट्राइक रोटेट कैसे करें, क्योंकि इस तरह के विकेट पर, मैदान में उतरना और उन बड़े छक्कों को मारना आसान नहीं होगा. भारतीय इकाई के रूप में एक बल्लेबाजी इकाई ने स्पिन के खिलाफ संघर्ष किया है. केवल पैंतरेबाज़ी करने में सक्षम नहीं होने की क्षमता. उन बड़े छक्कों को मारना आसान है लेकिन लगातार स्ट्राइक रोटेट करने की क्षमता आसान नहीं है "गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा था.
इशान ने पिछले साल दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला वनडे दोहरा शतक जड़ा था. हालाँकि, विकेटकीपर-बल्लेबाज तब से एक बड़ा स्कोर बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. पिछले 16 T20I मैचों में, वह केवल 107 रन ही बना पाए. गंभीर ने कहा था, "बांग्लादेश में दोहरा शतक जमाने के बाद उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की, यह आश्चर्य की बात है. उन्होंने इसके बाद संघर्ष किया, सभी ने सोचा कि उन्होंने जिस तरह की पारियां खेली हैं, उससे उनका ग्राफ बढ़ना शुरू हो जाएगा."
Poor ishan kishan😢 pic.twitter.com/GWUqtyiXIS
— Pulkit🇮🇳❤️ (@pulkit5Dx) February 1, 2023
mr.Inconsistent @ishankishan51 Bas 200 Mara tho Hogaya Samja kya #INDvNZ
— 18 Forever 💙❤️ (@javidmd28) February 1, 2023
Ishan Kishan now must do something extraordinary to be considered in Indian X1.#INDvNZ
— Mid wicket (@mid_wkt) February 1, 2023
ये भी पढ़ें -
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
Shubman Gill ने शतक लगाकर Viral Kohli को छोड़ा पीछे, बना दिया बड़ा Record
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं