SA vs IND 3rd Test: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने धमाल मचाया और अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक ठोक दिया. अपने शतक के दौरान पंत ने कोहली के साथ अहम साझेदारी भी की. बता दें कि जब पंत 88 रन पर थे तो उनका कैच भी छूटा, लेकिन इस मिले मौके का पंत ने फायदा उठाया और आखिर में शतक जमाने में सफल रहे. बता दें कि पंत की धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी को देखकर सहवाग (Virendra Sehwag) ने रिएक्ट किया और ट्वीट करते हुए लिखा, 'इस लड़के को फ्री ही छोड़ दो, दुनिया भर में टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़े मैच विजेताओं में से एक.'
Is ladke ko free hi chhod do. One of the biggest match winners in Test Cricket round the world #RishabhPant
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 13, 2022
बता दें कि पंत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में शतक जमाने का कमाल कर दिखाया है. अब पंत ने साउथ अफ्रीका की धरती में शतक जमाने का कमाल कर दिखा दिया है कि वो बड़े मैचों में भारत की जीत के लिए अहम पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं. 2021 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पंत ने कमाल ही कर दिया था.
रहाणे-पुजारा फिर से फ्लॉप, लोगों ने Memes शेयर कर की टीम से विदाई, बने ऐसे Jokes
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में 118 गेंदों पर 97 रन बनाकर मैच को ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी तो वही ब्रिस्बेन में सीरीज के आखिरी टेस्ट में भी 138 गेंद पर नाबाद 89 रन बनाकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने में सफल रहे थे.
हालांकि कुछ समय से पंत के खराब फॉर्म और शॉट खेलने को लेकर खूब आलोचना हुई थी लेकिन अब केपटाउन की दूसरी पारी में पंत ने शतक जमाकर उन सभी आलोचना को ठंडा करने का काम किया है. केपटाउन में पंत ने 100 रन की नाबाद पारी खेली, अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के जमाए. पंत की यह पारी यकीनन एक बेमीसाल पारी है.
ओलिम्पिक कांस्य पदक विजेता बॉक्सर लवलीना रैम्प पर कैटवॉक करती आईं नजर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं