धोनी (MS Dhoni) की टीम सीएसके (CSK) की ओर से आईपीएल खेलने वाले ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में गदर मचा दिया है. गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2021-22 ) में लगातार 3 शतक ठोक दिए हैं. आज भी यानि 11 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट की ओर से खेलते हुए केरल के खिलाफ शाानदार शतक 124 रन ठोककर धमाल मचा दिया है. गायकवाड़ ने 129 गेंद पर 124 रन की पारी खेली जिसमें 9 चौके और 3 छक्का लगाए. गायकवाड़ ने 110 गेंद पर अपना शतक जड़ा था. इस टूर्नामेंट में ऋतुराज का यह तीसरा शतक है. इससे पहले गायकवाड़ ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ मैच में 143 गेंदों पर 154 रन की नाबाद पारी खेली थी. वहीं, मध्यप्रदेश के खिलाफ उन्होंने 136 रनों की पारी खेलकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया था. यानि अबतक इस टूर्नामेंट में खेले अपने तीनों मैच में गायकवाड़ ने शतक ठोककर भारतीय सीनियर टीम में एंट्री के लिए दस्तक दे दी है.
हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेले गए टी-20 सीरीज में उन्हें टीम में शामिल किया गया थालेकिन एक भी मैच नहीं खेल पाए थे. लेकिन अब जिस तरह से विजय हजारे ट्रॉफी में ऋतुराज ने प्रचंड फॉर्म दिखा दिया है उससे उम्मीद की जा रही है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्हें फिर से टीम इंडिया की ओर से बुलावा आ सकता है.
Wake Up
— Chennai Super Kings - Mask Pdu Whistle Pdu! (@ChennaiIPL) December 11, 2021
Pad Up
RAR
RUTeen Status: #VijayHazareTrophy #WhistlePodu pic.twitter.com/HirbDAhDEm
सोशल मीडिया पर हो रही है तारीफ
ऋतुराज गायकवाड़ की बल्लेबाजी ने फैन्स का दिल जीत लिया है. हर तरफ गायकवाड़ की बल्लेबाजी की चर्चा है. फैन्स ट्वीट कर उनकी बल्लेबाजी को लेकर रिएक्ट कर रहे हैं और बीसीसीआई को उन्हें टीम में शामिल करने को लेकर सलाह भी दे रहे हैं. बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कुछ दिनों के बाद होने वाला है. अब जब गायकवाड़ ने ऐसी पारियां खेली है तो उम्मीद की जा रही है कि सीएसके का यह बल्लेबाज भारतीय वनडे टीम में भी अपनी जगह बना लेगा.
Dream Run continues https://t.co/BJRSsxREol
— Bhaskar Ganekar (@BhaskarGanekar) December 11, 2021
बता दें कि Ruturaj Gaikwad विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 में इस समय तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने 414 रन केवल 3 मैच में ही बना लिए हैं.
The Ashes: गेंदबाज ने जो रूट को फंसा दिया, खेलते ही हो गए आउट, बल्लेबाज के उड़े होश, देखें Video
आईपीएल 2021 में मचाया था धमाल
ऋतुराज ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) में शानदार बल्लेबाजी की थी. उन्होंने 16 मैचों में कुल 635 रन बनाए थे. जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल था. सीएसके को चैंपियन बनाने में ऋतुराज का अहम योगदान रहा था. 2021 के सीजन में उन्होंने 23 छक्के औऱ 64 चौके लगाए थे. औरेंज कैप पर गायकवाड़ ने ही कब्जा जमाया था.
Third Consecutive Hundred for Ruturaj Gaikwad in this Vijay Hazare Trophy 2021 - 136, 154* and now at the moment 102* and he is playing. He is just Outstanding in this year. Incredible, Ruturaj Gaikwad.
— CricketMAN2 (@man4_cricket) December 11, 2021
RUTURAJ GAIKWAD
— CSK Fans Army™ (@CSKFansArmy) December 11, 2021
That's it, that's the tweet. pic.twitter.com/h03it6AQGN
Ruturaj Gaikwad scores 3rd consecutive Century in #VijayHazareTrophy
— DHONI Trends™ (@TrendsDhoni) December 11, 2021
- 3 Centuries in 3 Games..! #WhistlePodu | #IPL2022 | #CSK pic.twitter.com/FuwM1EtJoZ
सीएसके ने किया रिटेन
आईपीएल रिटेंशन में सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड़ को रिटेन किया है. उनके साथ-साथ चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी, और मोइन अली(विदेशी) को भी रिटेन किया है. बता दें कि गायकवाड़ को सीएसके ने 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया. ऋतुराज ने काफी कम समय में अपनी बल्लेबाजी का जलवा भविष्य की उम्मीद जरूर जगा दी है.
विराट कोहली से किसने छीनी कप्तानी?.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं