विज्ञापन

'उनकी नस पकड़...', लखनऊ की टीम को किसने जिताई हारी हुई बाजी? जीत के बाद ऋषभ पंत ने बताया

Rishabh Pant Statement After Victory Against Rajasthan Royals: आईपीएल 2025 के 36वें मुकाबले में मिली जीत के बाद एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने अपने गेंदबाजों की जमकर सराहना की है. मैच के बाद उन्होंने कहा सारा श्रेय गेंदबाजों को जाता है. उन्होंने सही वक्त पर अपने आपको संभाला.

'उनकी नस पकड़...', लखनऊ की टीम को किसने जिताई हारी हुई बाजी? जीत के बाद ऋषभ पंत ने बताया
Rishabh Pant

Rishabh Pant Statement After Victory Against Rajasthan Royals: लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल के 18वें सीजन की अपनी पांचवीं सफलता प्राप्त कर ली है. जारी टूर्नामेंट का 36वां मुकाबला बीते कल (19 अप्रैल) राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जयपुर में खेला गया. जहां रोमांचक मुकाबले में एलएसजी की टीम दो रनों से बाजी मारने में कामयाब रही. विपक्षी टीम के खिलाफ करीबी मुकाबले में मिली जीत के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत काफी प्रसन्न नजर आए. मैच के बाद उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, 'राहत या खुशी? मेरे ख्याल से मेरे लिए फिलहाल दोनों महसूस हो रहे हैं. इस तरह की मैच आपके चरित्र का निर्माण करती है. यह एक अद्भुत जीत थी. एक टीम के रूप में यह जीत हमें अलग महसूस करवाती है. इस तरह के मैच ना केवल खिलाड़ियों का चरित्र निर्माण करती है, बल्कि एक टीम का भी करती है.'

लखनऊ के कप्तान ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'यही एक सकारात्मक चीज है, जिसके बारे में हम बात करते हैं. हम आगे देख रहे हैं, हमें लग रहा है कि हम बेहतर कर रहे हैं. सारा श्रेय गेंदबाजों को जाता है. उन्होंने सही वक्त पर अपने आपको संभाला. यह आसान नहीं है, खासकर खेल के बीच में जब हम पीछे चल रहे होते हैं. एक बल्लेबाजी समूह के रूप में राजस्थान ने बेहतरीन बल्लेबाजी की, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने उनकी नस पकड़ कर रखी थी. खासकर आवेश खान ने तीन ओवरों में बेहतरीन गेंदबाजी की.'

ऋषभ पंत ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'मेरी सोच थी कि आप अपना वक्त लो, अपने प्लान को साफ-सुथरे दिमाग से लागू करो. एक वक्त में एक गेंद के बारे में ही सोचो और जितना संभव हो, उसे गहराई से सोचकर अपने क्षेत्ररक्षक और गेंदबाज पर भरोसा जताओ. हम सकारात्मक दिशा में बढ़ रहे हैं. अब हम जीत का मजा ले रहे हैं. अब हम साथ बैठेंगे और चर्चा करेंगे कि इसके बाद हमें किस क्षेत्र में काम करने की जरूरत है.'

यह भी पढ़ें- दुनिया के इन 5 बल्लेबाजों ने सबसे कम उम्र में किया है IPL डेब्यू, पहले का उम्र देखकर तो पकड़ लेंगे माथा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: