
श्रीलंका के खिलाफ नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बड़ी उपलब्धि हासिल की. मैच में अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे किए. उन्होंने अपने 54वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल करते हुए सबसे कम टेस्ट में 300 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने का रिकॉर्ड बनाया. भारत के इस ऑफ स्पिनर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज (56 टेस्ट) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा. नागपुर टेस्ट टीम इंडिया ने चार दिन में ही अपने नाम कर लिया, ऐसे में अश्विन ने बचे एक दिन के समय का उपयोग मध्यप्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व में बिताकर किया. एक यूजर ने अश्विन ने पूछा पेंच में समय गुजारना आपके लिए अच्छा रहा. प्रोफाइल फोटो में आपके हाथ में जो है वह हेल्दी एप्पल है या क्रिस्प मेदु वडा. चेन्नई के इस ऑफ स्पिनर ने न सिर्फ अपनी इस पेंच यात्रा के फोटो ट्वीट किए, बल्कि ट्विटर पर अपने प्रोफाइल फोटो को भी बदल दिया. नए फोटो को लेकर अश्विन के फैंस और फॉलोअर्स के बीच चर्चाओं का दौर शुरू हो गया.
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की प्रशंसा
नागपुर टेस्ट के पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अश्विन और जडेजा, दोनों के प्लेइंग इलेवन में होने की गारंटी नहीं दे सकते. चूंकि दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया को तेज गेंदबाजों के मददगार विकेट मिलेंगे, ऐसे में अश्विन या जडेजा में से किसी एक को ही अंतिम एकादश में स्थान मिलने की संभावना है.
Great start to the day, morning safari @ the Pench Tiger Reserve. Nature and the wilderness at its stunning best. @vijayshankar260 @coach_rsridhar pic.twitter.com/qqqjwZ5cE4
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) November 28, 2017
Some downtime at Pench seems terrific. Is that a healthy apple or a crisp medu vada?! Haha! https://t.co/AWmTk5pijW
— Venky Mysore (@VenkyMysore) November 29, 2017
Actually a not so crispy https://t.co/Lz6P1QgG9a
— Ashwin Ravichandran (@ashwinravi99) November 29, 2017
Hhaaa @ashwinravi99 I thought it’s a medu vadai too
— Anisha (@AnishaPreeti88) November 29, 2017
Another Newton loading!!!
— visalpranav (@visalpranav) November 29, 2017
गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अश्विन को टीम में स्थान नहीं मिला है. चाइनामैन बॉलर कुलदीप यादव और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल वनडे सीरीज में अश्विन और जडेजा की जगह स्पिन की जिम्मेदारी संभालेंगे. यहां तक कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भी अश्विन या जडेजा में से किसी एक गेंदबाज को ही प्लेइंग इलेवन में स्थान मिलने की संभावना है.Apple it is! Looked like Wada for a moment.
— ankur khetan (@akki_ankur) November 29, 2017
वीडियो: गावस्कर ने इस अंदाज में की विराट कोहली की प्रशंसा
नागपुर टेस्ट के पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अश्विन और जडेजा, दोनों के प्लेइंग इलेवन में होने की गारंटी नहीं दे सकते. चूंकि दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया को तेज गेंदबाजों के मददगार विकेट मिलेंगे, ऐसे में अश्विन या जडेजा में से किसी एक को ही अंतिम एकादश में स्थान मिलने की संभावना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं