"पुजारा के विकेट ने सबसे ज्यादा खुशी दी", हेजलवुड ने कहा और वजह भी एकदम साफ

ऑस्ट्रेलियाई पेसर हेजलवुड ने दो सौ से ज्यादा टेस्ट विकेट लिए हैं. और अगर उन्होंने चेतेश्वर पुजारा के विकेट से सबसे ज्यादा खुशी की बात कही है, तो उसके पीछे ठोस वजह भी है.

भारतीय बल्लेबाज पुजारा के लिए हेजलवुड की टिप्पणी एक बड़ा कमेंट है

बेंगलुरु:

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का मानना है कि चेतेश्वर पुजारा को गेंदबाजी करना काफी कठिन होता है और उनका विकेट लेकर गेंदबाज काफी रोमांचित महसूस करते हैं. पुजारा ने हाल ही में टेस्ट मैचों का शतक पूरा किया हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के चार मैचों में वह बड़ा स्कोर नहीं बना सके. उनका योगदान फिर भी उल्लेखनीय रहा. पैतीस वर्ष के पुजारा टेस्ट क्रिकेट में 102 मैचों में 19 शतक और 35 अर्धशतक समेत 7000 से अधिक रन बना चुके हैं.

SPECIAL STORIES:

BCCI Central Contract: इन खिलाड़ियों की हुई हमेशा के लिए छुट्टी, लेकिन यह दिग्गज प्लानिंग में बरकरार


IPL 2023: "16 करोड़ रुपये बर्बाद", बेन स्टोक्स की इस खबर पर फैंस ने दी प्रतिक्रिया

"चोटिल बुमराह को करोड़ों, लेकिन इस युवा को कॉन्ट्रैक्ट क्यों नहीं", भड़के फैंस ने उठाए सवाल

हेजलवुड ने मंगलवार को आरसीबी पॉडकास्ट में कहा,‘गेंदबाजों के लिये उनका विकेट काफी रोमांचित करने वाला है. उसे आउट करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. इतने साल में उसे गेंदबाजी करने का मैने पूरा मजा लिया है. वह बेहतरीन बल्लेबाज है और आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के निशाने पर हमेशा रहता है.'

वैसे हेजलवुड ऐसा कह रहे हैं, तो उसके पीछे वजह एकमद साफ है. कंगारू पेसर ने अभी तक अपने करियर में जिन बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा आउट किया है, उनमें पुजारा का विकेट तीसरे नंबर पर हैं. और वह पहले नंबर पर काबिज जो. रूट से ज्यादा पीछे नहीं हैं. हेजलवुड ने रूट को आठ बार आउट किया, तो हाशिम अमला को सात बार पवेलियन भेजा. वहीं, पुजारा को हेजलवुड ने 14 टेस्ट में छह बार आउट किया. बाबर आजम भी छह बार शिकार हुए और वह संयुक्त रूप से पुजारा के साथ हैं. हेजलवुज को पुजारा के विकेट से मिलने के पीछे की खुशी की वजह यह भी है कि उनके शिकार शीर्ष पांच बल्लेबाजों में पुजारा का औसत इस पेसर के खिलाफ सबसे ज्यादा (43.16) है. 

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका का धमाका, टी20 अंतरराष्ट्रीय में पॉवरप्ले में कूट दिए इतने रन, बन गया विश्व रिकॉर्ड
* IPL 2023: CSK और Ravindra Jadeja के बीच किस बात को लेकर हुई थी अनबन? कैसे बनी बात, सामने आई पूरी जानकारी

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com