
गुजरे रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साल 2022-23 सीजन के लिए सालाना अनुबंधित खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया था. इसमें रवींद्र जडेजा और हार्दिक पाड्या को जहां अच्छे प्रमोशन मिले, तो कुछ खिलाड़ियों को पहली बार "सी" कैटेगिरी (सालना 1 करोड़ रुपये) में जगह दी गयी. इसमें अर्शदीप सिंह और केएस भरत जैसे खिलाड़ी भी रहे. वहीं, कुछ की छुट्टी भी हो गयी. इसमें भुवनेश्वर कुमार और मयंक अग्रवाल सहित कुछ खिलाड़ी रहे, लेकिन एक खिलाड़ी की अनदेखी पर फैंस खासे निराश हैं. और यह कोई और नहीं, बल्कि अपनी स्पीड के लिए विख्यात हो चुके उमरान मलिक हैं. कुल मिलाकर बीसीसीआई ने 26 खिलाड़ियों को चार श्रेणी में अनुबंध दिया है.
BCCI Central Contract: इन खिलाड़ियों की हुई हमेशा के लिए छुट्टी, लेकिन यह दिग्गज प्लानिंग में बरकरार
Bumrah really? How many matches he played and will be playing till September 2023 ? pic.twitter.com/LqroUqCJDy
— Rakamajipadavale (@RakamajiP) March 27, 2023
खिलाड़ियों के नामों के ऐलान के बाद बीसीसीआई की मुख्य रूप से तीन खिलाड़ियों के नाम चर्चा में रहे. जडेजा और अक्षर को सबसे ज्यादा फायदा हुआ, तो दूसरी ओर वेटरन रहाणे और ईशांत शर्मा बाहर हो गए. कुछ खिलाड़ियों को शामिल करने पर सोशल मीडिया पर शोर भी मचा. इसमें जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे ऊपर रहा. वह इस वजह से कि बुमराह लंबे समय से चोट के कारण एक भी मैच नहीं खेले, लेकिन उनकी टॉप कैटेगिरी (सालाना 7 करोड़ रुपये) बरकरार रखी गयी. यह भी साफ नहीं है कि वह विश्व कप में भी खेलेंगे या नहीं.
A+ contract for Bumrah for taking time to time services of NCA?
— Ankit Shah (@TheAnkitShah) March 26, 2023
लेकिन प्रशंसकों के बीच सबसे ज्यादा गुस्सा उमरान मलिक को लेकर दिखायी दिया. और यह आप सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए ट्वीट से भी साफ समझ सकते हैं. और वास्तव में यह सवाल बनता है कि एक युवा की हौसलाअफजायी के लिए आखिर उसे सबसे निचले स्तर का अनुबंध क्यों हीं दिाय जा सका. सीधा सवाल कर रहे हैं यह फैन
Umran Malik kaha hain bhai
— Shaikh Sahab (@ShaikhSahab333) March 26, 2023
यह देखिए
Why #UmranMalik not in @BCCI contract list .. he is pacegun of India pic.twitter.com/N7SNR0RKlr
— Mahir Khan ماہیر خان (@iammahirkhan) March 26, 2023
ट सीधे-सीधे सवाल हो रहे हैं
Arshdeep Singh played only 3 ODI but he is in central contract but Umran Malik has played 8 ODI but he isn't in contract.
— salim ahmed (@salim_khan123) March 27, 2023
Why ??
What is criteria has bcci set to give contract to players.
बीसीसीआई से सीधे सवाल
@BCCI what bases you decide central contract.? Why not Umran Malik in the list.? You should explain the criteria as well,while sharing the contract list.
— @SShailesh (@sshailesh280488) March 27, 2023
--- ये भी पढ़ें ---
* WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका का धमाका, टी20 अंतरराष्ट्रीय में पॉवरप्ले में कूट दिए इतने रन, बन गया विश्व रिकॉर्ड
* IPL 2023: CSK और Ravindra Jadeja के बीच किस बात को लेकर हुई थी अनबन? कैसे बनी बात, सामने आई पूरी जानकारी
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं