निजी कंपनी बायोकॉन के 26 साल के एक कर्मचारी की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. बैंगलुरु में कंपनी के कैंपस में ही कर्मचारी का शव बरामद किया गया है. घटना के बाद कर्मचारियों में सनसनी मच गई. वहीं मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि युवक की पहचान अनंत कुमार के रूप में हुई है. जो कर्नाटक के बागलकोट जिले के बनशंकरी का रहने वाला है. उसके पिता का नाम श्रीनाथ है. बताया जा रहा है कि शव कैंपस में ही इलेक्ट्रॉनिक सिटी फेज-II में कंपनी के परिसर में मिला.
इस घटना के बाद पुलिस हर तरह से जांच में जुटी है. हालांकि अब तक युवक के मौत के कारण का पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और उसे इलेक्ट्रॉनिक सिटी के कावेरी अस्पताल में ले जाया गया.
फाइनेंस डिपार्टमेंट में काम करता था अनंत
पुलिस की मुताबिक, घटना मंगलवार (30 दिसंबर) दोपहर की है. पुलिस ने बताया कि अनंत कुमार कंपनी के फाइनेंस डिपार्टमेंट में काम करता था. पुलिस को शव के पास से किसी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. अब पुलिस अनंत कुमार के बारे में जानकारी हासिल कर रही है और उसके साथ काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है.
पुलिस के अनुसार, पहली नजर में ऐसा लगता है कि अनंत ऑफिस बिल्डिंग के चौथी मंजिल से पैरापेट दीवार से कूद गया या फिर गिर गया. हालांकि पुलिस हर पहलू से इसकी जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि मौत के कारणों का अभी पता नहीं चला है, और कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परप्पना अग्रहारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है, और आगे की जांच जारी है.
यह भी पढ़ेंः अमायरा की मौत पर CBSE का बड़ा एक्शन, नीरजा मोदी स्कूल की मान्यता रद्द; पढ़ रहे छात्रों का क्या होगा?
| हेल्पलाइन | |
|---|---|
| वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
| TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
| (अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) | |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं