राहुल जिस गेंद पर आउट हुए वह नो बॉल थी (फाइल फोटो)
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई टी20 सीरीज में अम्पायरिंग का स्तर अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा. सीरीज के तहत नागपुर के दूसरे मैच में दो-तीन फैसले गलत रहे, इसमें जसप्रीत बुमराह के आखिरी ओवर में जो रूट के खिलाफ एलबीडब्ल्यू का फैसला शामिल था. रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद पहले रूट के बल्ले से टकराई थी. यह निर्णय भारत के लिए अच्छा साबित हुआ और टीम इंडिया ने दूसरा मैच 5 रन से जीतकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली थी. नागपुर टी20 के बाद इंग्लैंड के कप्तान मोर्गन ने इस फैसले को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा था वे यह मामला मैच रैफरी के समक्ष उठाएंगे.
"इंग्लैंड के कप्तान ने कहा था ‘हम उस फैसले से काफी नाराज हैं. इससे 20वें ओवर में मैच का पासा पलट गया. ऐसे बल्लेबाज का विकेट गंवाना जो 40 गेंद खेल चुका है, टीम के लिये घातक साबित हुआ क्योंकि उस समय विकेट काफी धीमा हो चुका था.’ उन्होंने कहा,‘कई फैसले हमारे पक्ष में नहीं गए. हम वह मैच जीत सकते थे लेकिन नहीं जीत सके जिससे काफी निराशा है. बेंगलुरू के तीसरे टी 20 मैच में भी अम्पायर का एक खराब फैसला सामने आया. यह अलग बात है कि इस बार फायदे में इंग्लैंड रहा और टीम इंडिया को इस निर्णय से नुकसान उठाना पड़ा. दूसरे विकेट के लिए जब राहुल और सुरेश रैना की जोड़ी जमकर बल्लेबाजी कर रही थी तभी इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स पारी के आठवें ओवर में अपनी टीम के लिए सफलता लेकर आए. उन्होंने राहुल को 22 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया.टीम इंडिया का दूसरा विकेट 65 स्कोर पर गिरा. स्टोक्स की गेंदबाजी के दौरान अम्पायर यह नहीं देख पाए कि इस गेंद को करते हुए स्टोक्स 'ओवर स्टेप' कर गए थे और यह नो बॉल थी.अम्पायर की इस चूक के कारण टीम इंडिया को दूसरा विकेट गंवाना पड़ा.
"इंग्लैंड के कप्तान ने कहा था ‘हम उस फैसले से काफी नाराज हैं. इससे 20वें ओवर में मैच का पासा पलट गया. ऐसे बल्लेबाज का विकेट गंवाना जो 40 गेंद खेल चुका है, टीम के लिये घातक साबित हुआ क्योंकि उस समय विकेट काफी धीमा हो चुका था.’ उन्होंने कहा,‘कई फैसले हमारे पक्ष में नहीं गए. हम वह मैच जीत सकते थे लेकिन नहीं जीत सके जिससे काफी निराशा है. बेंगलुरू के तीसरे टी 20 मैच में भी अम्पायर का एक खराब फैसला सामने आया. यह अलग बात है कि इस बार फायदे में इंग्लैंड रहा और टीम इंडिया को इस निर्णय से नुकसान उठाना पड़ा. दूसरे विकेट के लिए जब राहुल और सुरेश रैना की जोड़ी जमकर बल्लेबाजी कर रही थी तभी इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स पारी के आठवें ओवर में अपनी टीम के लिए सफलता लेकर आए. उन्होंने राहुल को 22 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया.टीम इंडिया का दूसरा विकेट 65 स्कोर पर गिरा. स्टोक्स की गेंदबाजी के दौरान अम्पायर यह नहीं देख पाए कि इस गेंद को करते हुए स्टोक्स 'ओवर स्टेप' कर गए थे और यह नो बॉल थी.अम्पायर की इस चूक के कारण टीम इंडिया को दूसरा विकेट गंवाना पड़ा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारतvsइंग्लैंड, बेंगलूरू टी20, केएल राहुल, बेन स्टोक्स, नो बॉल, INDvsENG, Bangalore T20, KL Rahul, Ben Stokes, No Ball