जब धोनी ने कहा, मैं पल दो पल का शायर हूं...
15 अगस्त 2020 (OnThisDay in 2020) को भारत के सुपरस्टार एम एस धोनी (MS Dhoni) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. धोनी ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा था, 'हमेशा आपको प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद. शाम 7 बजकर 29 मिनट के बाद से मुझे रिटायर्ड समझा जाए'. धोनी के इस ऐलान ने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान और परेशान कर दिया था. भारतीय क्रिकेट फैन्स निराश हो गए थे तो वहीं हर तरफ संन्नाटा पसरा हुआ था. सचिन तेंदुलकर के बाद धोनी का रिटायरमेंट लेना क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा इवेंट बन पड़ा था.