'मैं पल दो पल का शायर हूं..',जब धोनी द्वारा 15 अगस्त को लिए गए फैसले ने खामोश कर दिया था क्रिकेट जगत को..

15 अगस्त 2020 (OnThisDay in 2020) को भारत के सुपरस्टार एम एस धोनी (MS Dhoni) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था

'मैं पल दो पल का शायर हूं..',जब धोनी द्वारा 15 अगस्त को लिए गए फैसले ने खामोश कर दिया था क्रिकेट जगत को..

जब धोनी ने कहा, मैं पल दो पल का शायर हूं...

15 अगस्त 2020 (OnThisDay in 2020) को भारत के सुपरस्टार एम एस धोनी (MS Dhoni) ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. धोनी ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा था, 'हमेशा आपको प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद. शाम 7 बजकर 29 मिनट के बाद से मुझे रिटायर्ड समझा जाए'. धोनी के इस ऐलान ने पूरे क्रिकेट जगत को हैरान और परेशान कर दिया था. भारतीय क्रिकेट फैन्स निराश हो गए थे तो वहीं हर तरफ संन्नाटा पसरा हुआ था. सचिन तेंदुलकर के बाद धोनी का रिटायरमेंट लेना क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा इवेंट बन पड़ा था. 

एशिया कप में बाबर आजम रच सकते हैं इतिहास, रोहित और कोहली का 'विराट' रिकॉर्ड निशाने पर

बता दें कि जो वीडियो धोनी ने रिटायरमेंट के साथ पोस्ट किया था उस वीडियो के बैकग्राउंड में बज रहा था. 'मैं पल दो पल का शायर हूं..' धोनी के रिटायरमेंट लेने वाले इस अंदाज को फैन्स आजकर नहीं भूले है. 


भारत के पूर्व कप्तान धोनी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में खेला था, जहां माही का रन आउट होना भारत के लिए हार लेकर आया था. धोनी के रन आउट होने के साथ ही भारतीय टीम का तीसरी बार विश्व कप जीतने का सपना अधूरा रह गया था. 

एक तरफ जहां 15 अगस्त को धोनी ने संन्यास लिया तो वहीं दूसरी ओर उनके दोस्त और साथी क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी संन्यास का ऐलान करके फैन्स को दोहरा झटका दिया था.

अब जब धोनी के रिटायरमेंट होने को 2 साल हो गए हैं तो एक बार फिर आजके दिन फैन्स धोनी  के कमाल के करियर को याद कर रहे हैं. फैन्स धोनी के बारे में ट्वीट कर अपनी बात और जज्बात बयां कर रहे हैं. 

यह भी पढ़ें:

* साल 2011 में राजस्थान फ्रेंचाइजी मालिक ने जड़े रॉस टेलर को थप्पड़, कीवी दिग्गज के बड़े खुलासे से पैदा हुए सवाल

Asia Cup 2022: बांग्लादेश ने शाकिब-अल-हसन को बनाया एशिया कप और विश्व कप के लिए कप्तान, टीम का भी किया ऐलान

क्रिकेट के नए 'सिकंदर' से बचकर रहना होगा भारत को, वरना हो जाएगी गुगली

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com