- बिहार के जमुई जिले में लाहाबोन और सिमुलतला स्टेशनों के बीच सीमेंट लदी मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर गए.
- हादसा बरुआ नदी पुल के पास हुआ, जिसमें आठ से दस डिब्बे पुल से नीचे नदी की ओर गिर गए थे.
- मालगाड़ी जसीडीह से झाझा जा रही थी, दुर्घटना रात करीब 11.25 बजे पर हुई. इस कारण रेल यातायात भी बाधित हुआ.
Bihar Train Accident: बिहार के जमुई जिले में शनिवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा हुआ. आसनसोल मंडल के लाहाबोन और सिमुलतला स्टेशनों के बीच सीमेंट लदी मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए. इस दुर्घटना के कारण अप और डाउन दोनों लाइनों पर रेल परिचालन पूरी तरह बाधित हो गया. हादसे के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया और बहाली का काम युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है.
रात 11:25 बजे हुआ हादसा
यह घटना 27 दिसंबर की रात करीब 11:25 बजे हुई. जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी जसीडीह से झाझा की ओर जा रही थी, तभी अचानक तेज आवाज के साथ उसके 10 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसा बरुआ नदी पुल के पास हुआ.
डिब्बे पुल से नीचे गिरे
दुर्घटना में मालगाड़ी के आठ से दस डिब्बे पटरी से उतर गए. इनमें से 5डिब्बे सीधे पुल से नीचे नदी में गिर गए. डिब्बों में बड़ी मात्रा में सीमेंट लदा हुआ था, जो गिरते ही पुल और उसके आसपास बिखर गया. इससे रेल पटरी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.
ये भी पढ़ें- दहेज ने ली एक और जान; गर्भवती महिला ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बताई पूरी आपबीती
रेल यातायात पूरी तरह बाधित
हादसे के बाद किउल–जसीडीह रेलखंड पर अप और डाउन दोनों लाइनें बंद हो गईं. कई यात्री और मालगाड़ियां अलग-अलग स्टेशनों पर रोक दी गई हैं. इस वजह से यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Hajipur, Bihar | Eight wagons of a goods train derailed between Lahabon and Simultala stations of Asansol Division (Eastern Railway) at 23:25 hrs on December 27, 2025. This has disrupted train operations on both the Up and Down lines of this section. Upon receiving the…
— ANI (@ANI) December 28, 2025
रेलवे की त्वरित कार्रवाई
सूचना मिलते ही आसनसोल, मधुपुर और झाझा से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (ART) टीमों को मौके पर भेजा गया. रेलवे अधिकारी, रेल पुलिस और आरपीएफ तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. पटरी को ठीक करने और परिचालन बहाल करने का काम युद्धस्तर पर जारी है.
ये भी पढ़ें- Gautam Gambhir: 2027 वर्ल्ड कप तक कहीं नहीं जाने वाले गौतम गंभीर: NDTV सूत्र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं