विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2022

'ओम फिनिशाय नम:' MI के खिलाफ धोनी ने CSK को हारी हुई बाजी जिताई, सोशल मीडिया हुआ गुलजार, दिग्गजों ने इस तरह सराहा

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने धोनी की सराहना करते हुए लिखा है, 'एमएस धोनी...ओम फिनिशाय नम:. क्या जीत है. रोम्बा नल्ला.'

'ओम फिनिशाय नम:' MI के खिलाफ धोनी ने CSK को हारी हुई बाजी जिताई, सोशल मीडिया हुआ गुलजार, दिग्गजों ने इस तरह सराहा
सीएसके के पूर्व कप्तान एमएस धोनी
मुंबई:

क्रिकेट फैंस को हमेशा मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) मुकाबले का इंतजार रहता है. बीते कल इस सीजन का 33वां मुकाबला मुंबई और चेन्नई के बीच खेला गया. इस दौरान चेन्नई की टीम ने मुंबई को तीन विकेट से मात देते हुए इस सीजन की अपनी दूसरी सफलता प्राप्त की. सीएसके की जीत में टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का प्रमुख योगदान रहा. उन्होंने टीम के लिए आखिरी ओवर में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. धोनी की इस मैच जिताऊ पारी के बाद सोशल मीडिया पर मौजूदा एवं कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं, जो कुछ प्रकार है-

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने धोनी की सराहना करते हुए लिखा, 'एमएस धोनी...'ओम फिनिशाय नम:. क्या जीत है. रोम्बा नल्ला.'

वहीं पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'उसका नाम एमएस है!'

मोहम्मद कैफ ने धोनी की सराहना करते हुए लिखा, 'धोनी फिनिश नहीं, फिनिशर है.. फिनिशर है.. फिनिशर है.. दोबारा आउट नहीं हुआ.. पिक्चर अभी बहुत बहुत बहुत बाकि है.

आईपीएल की नई टीम गुजरात टाइटंस के उपकप्तान राशिद खान ने धोनी की सराहना करते हुते लिखा, 'एमएसडी द फिनिशर.'

हरभजन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'माही रास्ता.'

इरफान पठान:

सुरेश रैना:

माइकल वॉन:

बता दें बीते कल धोनी अपनी टीम के लिए महज 13 गेंद में नाबाद 28 रन की तेज तर्रार पारी खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और एक बेहतरीन छक्का निकला. इस दौरान स्ट्राइक रेट 215.38 का रहा.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com