विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2022

उनादकट के आखिरी ओवर में आया धोनी का तूफान, हारी हुई बाजी को CSK की झोली में डाला, Video

धोनी ने आखिरी ओवर में गियर चेंज करते हुए कुल 16 रन बटोरे. इस दौरान उनके बल्ले से उनादकट की तीसरी गेंद पर एक जोरदार छक्का, चौथी गेंद पर चौका, पांचवीं गेंद पर डबल एवं आखिरी गेंद पर चौका निकला.

उनादकट के आखिरी ओवर में आया धोनी का तूफान, हारी हुई बाजी को CSK की झोली में डाला, Video
आखिरी ओवर में आया धोनी का तूफान
मुंबई:

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन का एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला बीते गुरुवार को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच नवी मुंबई स्थित डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में सीएसके की टीम को आखिरी गेंद पर जीत मिली. मैच के नायक पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) रहे. उन्होंने एमआई के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) के आखिरी गेंद पर चौका जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई. 

दरअसल सीएसके की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 17 रनों की जरूरत थी. इस बीच टीम के लिए एमएस धोनी और अफ्रीकी ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन प्रिटोरियस पिच पर मौजूद थे. प्रिटोरियस बड़ा शॉट लगाने का प्रयास में पहली ही गेंद पर उनादकट का शिकार बनें. उनादकट ने उन्हें एलबीडब्ल्यू करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके पश्चात् मैदान में आए नए बल्लेबाज ड्वेन ब्रावो ने दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर धोनी को स्ट्राइक दिया. 

क्या T20 वर्ल्ड कप में धोनी की होगी वापसी?

यहां से धोनी ने गियर चेंज करते हुए उनादकट की तीसरी गेंद पर एक जोरदार स्टेट में छक्का लगाया. इसके पश्चात् उन्होंने चौथी गेंद पर लग साइड में पीछे की तरफ चौका जड़ा. माहीं यही नहीं रुके उन्होंने पांचवीं गेंद पर भी जोरदार प्रहार किया, लेकिन इस गेंद पर दो रन ही मिल पाया. 

सीएसके की टीम को जीत के लिए अब आखिरी गेंद पर चार रनों की जरूरत थी. खिलाड़ियों के साथ-साथ वहां मौजूद सभी की सांसे थमी हुई थी. इस बीच उन्होंने उनादकट की आखिरी गेंद पर भी चौका जड़ते हुए सभी को खुश होने का मौका दे दिया. 

माही तुस्सी ग्रेट हो: धोनी के मैच जिताते ही जडेजा ने पहले झुकाया सिर, फिर लिपट गए गले से, देखें Video

धोनी कल के मुकाबले में अपनी टीम के लिए महज 13 गेंद में नाबाद 28 रन की तेज तर्रार पारी खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और एक बेहतरीन छक्का निकला. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com