
Navjot Singh Sidhu on Virat Kohli : आयरलैंड के खिलाफ मैच में भारत को 8 विकेट से जीत मिली, लेकिन न्यूयॉर्क की पिच पर बल्लेबाजी करना भारतीय बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल भरा काम रहा. पहले आयरलैंड ने बल्लेबाजी की थी. आयरलैंड ने पहले खेलते हुए 16 ओवर में 96 रन बनाए थे जिसके बाद भारत ने 12.2 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्षय को हासिल कर लिया. बता दें कि आयरलैंड के खिलाफ मैच में बुमराह (Jasprit Bumrah) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. बुमराह ने 3 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट लेने में सफल रहे. वहीं, जब भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो नई पिच विराट कोहली भी सकपका गई. विराट कोहली 5 गेंद पर 1 रन बनाकर आउट हुए. न्यूयॉर्क की पिच (New York pitch) पर गेंदबाजों को खूब फायदा मिल रहा था.
पिच पर 'असमान उछाल' थी, जिसके कारण कोहली (Virat Kohli) भी संभल कर नहीं खेल पाए. पिच पर 'असमान उछाल' के साथ-साथ गेंद भी नाच रही थी जिसने भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. वहीं कोहली के आउट होने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने रिएक्ट किया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने सीधे तौर पर कहा है कि विराट को यहां इस पिच पर अपनी रणनीति को बदलती पड़ेगी.
ये भी पढ़े- "यह खिलाड़ी पाकिस्तान क्रिकेट का नया सुपरस्टार बनने वाला है", रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी
स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए सिद्धू ने कहा कि, "देखिए कोहली ने प्रैक्टिस मैच भी नहीं खेला था, उन्हें पिच के बारे में कोई आईडिया नहीं था. यही कारण था कि वो जल्दी से रन बनाने की कोशिश में आउट हुए हैं. भारत के लिए यह बड़ा झटका है, विराट को प्रैक्टिस मैच खेलनी चाहिए थी, यदि वो यहां अभ्यास मैच खेलते और कुछ समय पिच पर बिताते तो उन्हें यहां कैसे खेलना है, समझ में रहता"
नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने सीधे तौर पर कहा कि, बड़े टूर्नामेंट से पहले अभ्यास मैच खेलना क्यों जरूरी है इसका ताजा उदाहरण रोहित शर्मा और ऋषभ पंत ने दिया है. सिद्धू ने न्यूयॉर्क की पिच को टी-20 के लायक करार नहीं दिया है.
वहीं, मैच में रोहित ने अर्धशतकीय पारी खेली, रोहित ने 37 गेंद पर 52 रन की पारी खेली, अपनी पारी में हिट मैन ने 4 चौके और 3 छक्के लगाने में सफलता हासिल की है. इसके बाद पंत ने 26 गेंद पर 36 रन बनाकर नाबाद रहे. अब भारत की टीम 9 जून को पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर मैच खेलेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं