आईपीएल की फ्रेंचाइज़ी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (बाएं) के साथ गुरुनाथ मय्यप्पन
नई दिल्ली:
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने भले ही अपने दामाद गुरुनाथ मय्यप्पन को महज क्रिकेटप्रेमी कहा हो, लेकिन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइज़ी चेन्नई सुपरकिंग्स के सलामी बल्लेबाज माइकल हसी का कहना है कि सट्टेबाजी का आरोपी मय्यप्पन ही इस आईपीएल टीम का संचालक था।
अपनी किताब 'अंडरनीथ द सदर्न क्रॉस' में हसी ने कहा है कि टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने गुरुनाथ मय्यप्पन को टीम की कमान सौंप दी थी। उन्होंने किताब में लिखा, "हमारी (टीम की) मालिक इंडिया सीमेंट्स है, जिसके प्रमुख एन श्रीनिवासन हैं... चूंकि वह बीसीसीआई में हैं तो उन्होंने कमान अपने दामाद गुरुनाथ को सौंप दी... वह हमारे कोच कैपलर वेसल्स के साथ टीम का संचालन करता है..."
उल्लेखनीय है कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में गुरुनाथ मय्यप्पन और 21 अन्य के खिलाफ सट्टेबाजी, धोखाधड़ी और आपराधिक षडयंत्र के आरोपों में चार्जशीट दायर की गई है। गुरुनाथ मय्यप्पन पर टीम की गोपनीय सूचनाएं जाहिर करने और सट्टे के लिए उनका इस्तेमाल करने का आरोप है।
अपनी किताब 'अंडरनीथ द सदर्न क्रॉस' में हसी ने कहा है कि टीम के मालिक एन श्रीनिवासन ने गुरुनाथ मय्यप्पन को टीम की कमान सौंप दी थी। उन्होंने किताब में लिखा, "हमारी (टीम की) मालिक इंडिया सीमेंट्स है, जिसके प्रमुख एन श्रीनिवासन हैं... चूंकि वह बीसीसीआई में हैं तो उन्होंने कमान अपने दामाद गुरुनाथ को सौंप दी... वह हमारे कोच कैपलर वेसल्स के साथ टीम का संचालन करता है..."
उल्लेखनीय है कि आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले में गुरुनाथ मय्यप्पन और 21 अन्य के खिलाफ सट्टेबाजी, धोखाधड़ी और आपराधिक षडयंत्र के आरोपों में चार्जशीट दायर की गई है। गुरुनाथ मय्यप्पन पर टीम की गोपनीय सूचनाएं जाहिर करने और सट्टे के लिए उनका इस्तेमाल करने का आरोप है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
माइकल हसी, गुरुनाथ मय्यप्पन, गुरुनाथ मयप्पन, एन श्रीनिवासन, चेन्नई सुपरकिंग्स, आईपीएल, बीसीसीआई, Michael Hussey, Gurunath Meiyappan, N Srinivasan, Chennai Super Kings, IPL