
पटेल का बचपन मुंबई में बीता था और उनके चचेरे भाई अभी भी जोगेश्वरी में रहते हैं.
खास बातें
- मुंबई में सम्मानित हुए एजाज पटेल
- उनको स्कोर शीट देकर सम्मानित किया गया
- मुंबई में हुआ था एजाज पटेल का जन्म
अतिथि देवो भव: , अपने देश में महमानों को भगवान की तरह पूजा जाता है. भारतीय टीम (Team India) ने न्यूजीलैंड को दूसरे टेस्ट में चारों खाने चित किया है. भारत ने आज तक की रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत हासिल की है. लेकिन भारत ने न्यूजीलैंड की टीम के आवभगत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) को उनके जादुई प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया है.
यह भी पढ़ें
Zara Hatke Zara Bachke Box Office Collection Day 2: पहले दिन धमाकेदार ओपनिंग के बाद जरा हटके जरा बचके का बढ़ा दूसरे दिन का आंकड़ा
Bank Holidays: जून महीने में कब-कब और कितने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की लिस्ट
भारत के सबसे भीषण रेल हादसों में एक है ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट, 1981 के हादसे में हुई थी 750 लोगों की मौत
यह पढ़ें- मुंबई में भारत की इस शानदार जीत पर दुनियाभर से आए बधाई संदेश, देखिए किसने क्या लिखा
भारत के खिलाफ इस प्रदर्शन ने एजाज पटेल (Ajaz Patel) को अनिल कुंबले (Anil Kumble) और जिम लेकर के एलीट क्लब में शामिल कर दिया है. एजाज ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. मुंबई क्रिकेट संघ के प्रमुख विजय पाटिल ने सोमवार को न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल को सम्मानित किया.
यह भी पढ़ें- Ind vs Nz: कुछ ऐसे टॉम लैथम ने हार के के बाद बयां किया दिल का दर्द
एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''एमसीए अध्यक्ष विजय पाटिल (Vijay Patil) ने स्कोर शीट और एक मोमेंटो देकर एजाज पटेल का अभिनंदन किया.'' उन्होंने यह भी कहा कि कीवी स्पिनर ने आगामी एमसीए संग्रहालय के लिए गेंद और टी-शर्ट सौंपी." आपको बता दें कि पटेल का बचपन मुंबई में बीता था और उनके चचेरे भाई अभी भी जोगेश्वरी में रहते हैं.
India vs New Zealand Test Match 3rd - 7th December 2021 pic.twitter.com/iEks1MIMsf
— Mumbai Cricket Association (MCA) (@MumbaiCricAssoc) December 6, 2021
एजाज के इस प्रदर्शन के बावजूद न्यूजीलैंड ये मैच नहीं जीत सकी बल्कि भारत ने इस मैच में अपनी अब तक की सबसे बड़ी टेस्ट जीत (रनों के हिसाब से) हासिल की.
सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा
.