Mohammed Siraj vs Marnus Labuschagne, Australia vs India, 4th Test: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के तेज तर्रार गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं. यहां वह केवल कहर बरपाती गेंदबाजी ही नहीं कर रहे हैं. बल्कि अपनी जुबान के साथ-साथ हरकतों से भी विपक्षी टीम को परेशान कर रहे हैं. विपक्षी टीम के अनुभवी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को आउट करने के लिए एक बार फिर उन्होंने मैदान में स्टंप की गिल्लियों के साथ हेरफेर किया है. जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में जब लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर मौजूद थे. उस दौरान सिराज ने मध्यक्रम के बल्लेबाज को आउट करने के लिए जाल बुनी. वह स्टंप के पास गए और स्टंप की गिल्लियों को बदल दिया. इस दौरान उन्होंने लाबुशेन को आवाज भी लगाई. उन्होंने कहा, 'मार्नस, इसे देखो.' यहां लाबुशेन ने पीछे मुड़कर देखा भी, लेकिन वह बस मुस्कुराते रहे.
Siraj's trick 🤝 Bumrah's magic
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 26, 2024
Will it bring more good luck to #TeamIndia? 🤔#AUSvINDOnStar 👉 4th Test, Day 1 | LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/s1ROwb7Q6O
गिल्लियां बदलने का टीम इंडिया को हुआ फायदा
अब सवाल उठता है कि सिराज के गिल्लियां बदलने से टीम इंडिया को क्या फायदा हुआ? तो इसका फायदा उस ओवर में तो देखने को नहीं मिला, लेकिन अगले ओवर में बुमराह की एक शॉर्ट पिच गेंद पर पुल करने के प्रयास में उस्मान ख्वाजा कैच आउट गए.
इसके वाक्ये के बाद लोग सोशल मीडिया पर सिराज के टोटके की सराहना करने लगे हैं. कुछ लोगों का मानना है कि मेलबर्न में भी सिराज का 'मियां मैजिक' चल गया है.
इस बात की पुष्टि हम तो नहीं करते हैं. लेकिन सिराज के दिमाग की सराहना जरुर करनी पड़ेगी. जिस तरह से उन्होंने विपक्षी टीम के सेट बल्लेबाजों को दिमागी रूप से परेशान किया. वह टीम इंडिया के लिए फायदेमंद रहा.
यह भी पढ़ें- VIDEO: मोहम्मद सिराज की दनदनाती हुई गेंद मार्नस लाबुशेन के प्राइवेट पार्ट से टकराई, एक साथ निकली चीख और खून
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं