Mohammed Siraj Ball Hit Marnus Labuschagne Private Part Video: मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में जरुर मार्नस लाबुशेन अपने 12वें टेस्ट शतक से चूक गए, लेकिन मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेली गई उनकी साहसिक पारी की जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है. मैच के दौरान वह कई बार चोटिल हुए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और 72 रन बनाने में कामयाब रहे. एक पल तो ऐसा रहा जब लगा कि लाबुशेन को क्रीज छोड़ना ही पड़ेगा. क्योंकि टीम इंडिया के लिए पारी का 33वां लेकर मैदान में आए सिराज की एक तेज तर्रार गेंद उनके पैरों के बीच एल-गार्ड से जा टकराई. जिसके बाद वह दर्द से कराहते हुए मैदान में ही बैठ गए. यहां तो उन्होंने अपना दर्द छुपा लिया, लेकिन अगली ही गेंद ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी. इस बार गेंद उनके प्राइवेट पार्ट से सीधे जा टकराई. जिसके बाद उनके ट्राउजर पर खून के लान निशान भी दिखाई दिए.
आउट होने से पूर्व 22वां टेस्ट शतक पूरा करने में कामयाब रहे मार्नस लाबुशेन
मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में आउट होने से पूर्व मार्नस लाबुशेन अपने टेस्ट करियर का 22वां अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे. उन्होंने अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 145 गेंदों का सामना किया. इस बीच 49.66 की स्ट्राइक रेट से 72 रन बनाने में कामयाब रहे. इस उम्दा पारी के दौरान उनके बल्ले से सात चौके देखने को मिले.
A painful time for Marnus Labuschagne. https://t.co/eONZf1ujUF
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 26, 2024
वॉशिंगटन सुंदर के शिकार बने मार्नस लाबुशेन
चौथे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में मार्नस लाबुशेन को वॉशिंगटन सुंदर ने अपने जाल में फंसाया. पारी का 66वां ओवर मैदान में लेकर आए सुंदर की पहली गेंद को लाबुशेन समझने में नाकामयाब रहे. नतीजा ये रहा कि गेंद उनके बल्ले से टकराते हुए विराट कोहली के हाथों में समा गई. जिसके बाद उन्हें निराश कदमों के साथ पवेलियन का रुख करना पड़ा.
यह भी पढ़ें- 'जी करता है बस देखता रहूं', जसप्रीत बुमराह की दनदनाती गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए ट्रेविस हेड, VIDEO
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं