पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और आईपीएल (IPL) में कौन सा टूर्नामेंट बेस्ट है, इसको लेकर माइकल वॉन (Michael Vaughan) लगातार कमेंट करते रहते हैं. अब एक बार फिर पूर्व इंग्लैंड कप्तान वॉन ने इसपर रिएक्ट करते हुए ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने एक बार फिर पीएसएस को दूसरे टी-20 लीग की तुलना में बेस्ट बताया है. पूर्व इंग्लैंड कप्तान ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 'पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार है ... उच्च गुणवत्ता वाले खिलाड़ी ... अन्य टूर्नामेंटों की तुलना में कम खेल इसे कुछ सप्ताह छोटा बनाते हैं, यह टूर्नामेंट आपको अंत में थोड़ा और चाहने वाली फीलिंग देता है जोकि दूसरे टूर्नामेंट में नहीं है.' हालांकि वॉन ने अपने ट्वीट में दूसरे टूर्नामेंट का नाम तो नहीं लिया लेकिन फैन को अंदाजा लग गया है कि आखिर में उनका निशाना किस ओर है. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान के इस ट्वीट में सोशल मीडिया पर हलचल मचा रखी है. दरअसल अब पाकिस्तान के फैन और भारत के फैन इस बात को लेकर बहस करने लगे हैं कि उनके यहां होने वाला टी-20 लीग ज्यादा अच्छा है. BAN vs AFG: वनडे में बांग्लादेश का ऐतिहासिक रन चेस, अफिफ हुसैन- मेहदी हसन ने मिलकर किया 'अजूबा'
The Pakistan Super league has it spot on … High quality players … Fewer games than other tournaments making it a few weeks shorter … It's leaves you wanting a little bit more at the end … Other tournaments don't … #Pakistan
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 23, 2022
लोगों ने इसपर रिएक्ट करना शुरू कर दिया है. एक फैन ने लिखा है कि 'भाई ये कैसा आदमी है, एक तरफ इंग्लैंड के खराब परफॉर्मेंस को लेकर आईपीएल (IPL) पर निशाना साधता है तो वहीं, दूसरी ओर पीएसएल की तारीफ करता है.' पाकिस्तान और भारत के फैन लगातार इस ट्वीट कर रिएक्ट करते हुए अपनी राय दे रहे हैं.
Yep higher quality players where Shaheen hits 24 runs in last over against higher quality bowler
— Unobtrusive_17???????? (@unobtrusive_178) February 23, 2022
बता दें कि इस बार पीएसएल में कई मजेदार मैच देखने को मिले, दूसरी ओर भारतीय लीग यानि आईपीएल में अब 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है. दो नई टीम गुजरात और लखनऊ इस टीम के साथ जुड़ गए हैं. आईपीएल 2022 में कुल 55 मैच होने की बात की जा रही है.
So if one game at the world cup decides IPL quality, what about the 5-1 scoreline in India's favour Vs Pak at all T20 world cups so far. IPL is around 15 years old n most of these victories came during these times. Also, as on date, India is the ICC #1 T20 team.
— Vimal (@PantVimal) February 23, 2022
Well that doesn't change the fact that PSL is disliked by everyone
— timeSquare???????? (@time__square) February 23, 2022
हाल ही में आईपीएल का ऑक्शन में किया गया जिसमें ईशान किशन सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर सामने आए हैं. किशन को मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल कर लिया है.
रो-HITMAN ने उत्तराधिकारी भी चुन लिया!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं