साल 1992 वर्ल्ड कप (1992 World Cup) में पाकिस्तान ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. इमरान खान (Imran Khan) की कप्तानी में पाकिस्तान ने यह कारनामा किया था. अब भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammed Azharuddin) ने 1992 वर्ल्ड कप के समय की एक खास तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है जो काफी वायरल हो रही है. जो तस्वीर अजहर ने शेयर की है वह टीमों के कप्तानों की फोटो सेशन के दौरान की है जो सिडनी हार्बर में हुआ था. इस तस्वीर को शेयर कर अजहर ने फैन्स से सवाल किया है जिसपर लोग काफी रिएक्ट कर रहे हैं. दरअसल अजहर ने तस्वीर शेयर कर लिखा, '1992 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में, सिडनी हार्बर में टीमों और उनके कप्तानों के साथ, तस्वीर में महानतम ऑलराउंडर गायब है, क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कौन?.
देश के पूर्व क्रिकेटर ने पुजारा और रहाणे को ड्रॉप करने के फैसले को बताया अनुचित, जानें क्या है वजह
अजहर के इस सवाल का जवाब लोगों ने दिया. वैसे, लोगों ने यह भी जानना चाहा कि आखिर में वह महान ऑलारउंडर उस समय कहां थे. जिसपर आखिर में पूर्व भारतीय कप्तान ने इसका भी खुलासा किया.
'स्पिन के जादूगर' की 'नाचती हुई गेंद' को देखकर अश्विन के उड़े होश, ऐसे किया रिएक्ट - Video
1992 World Cup in Australia. At Sydney Harbour with the teams and their captains. The greatest all rounder is missing in the picture. Can you guess who? pic.twitter.com/JU0dPAyR2q
— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) February 23, 2022
दरअसल अजहर ने राज पर से पर्दा उठाया और जबाव देते हुए लिखा है कि, उससमय कपिल पाजी को कुछ जरूरी काम आ गया था, जिसके कारण उन्हें वापस भारत जाना पड़ा था. जिसके कारण वो इस फोटो सेशन से चूक गए थे.
That's correct. Kapil paaji had to travel back to India for some urgent work and missed this photo op.
— Mohammed Azharuddin (@azharflicks) February 23, 2022
Kapil Dev is missing from the group photo. Wonder why though.
— Aditya (@adityavnathan) February 23, 2022
बता दें कि 1992 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का परफॉर्मेंस कोई खास नहीं रहा था, भारत ने हालांकि पाकिस्तान को 43 रनसे हराया था लेकिन फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी. 1992 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान के अलावा जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच जीतने में सफल रही थी. भारत को टूर्नामेंट में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, श्रीलंका के खिलाफ मैच बारिश के कारण बिना परिणाम के खत्म हुआ था.
रोहित शर्मा ने लिए ऐसे 3 नाम , जिनमें है भविष्य में 'कप्तान' बनने की काबिलियत
वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को हराया
1992 वर्ल्ड कप फाइनल में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 249 रन बनाए थे जिसके बाद इंग्लैंड की टीम केवल 227 रन ही बना सकी थी. वसीम अकरम ने गजब की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए थे. वसीम के अलावा मुश्ताक अहमद ने भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपनेनाम किया था. आकिब जावेद ने 2 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं