विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2017

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लॉर्क ने यह मामला सुलझ जाने पर जताई खुशी...

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लॉर्क ने यह मामला सुलझ जाने पर जताई खुशी...
माइकल क्लार्क (फाइल फोटो)
कोलकाता: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लॉर्क ने मंगलवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) के बीच निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) को लेकर उठे विवाद को सुलझा लिए जाने से खुश हैं. क्लॉर्क ने कहा कि यह फैसला खेल के लिए अच्छा है. उल्लेखनीय है कि बेंगलुरू में समाप्त दूसरे टेस्ट मैच के दौरान डीआरएस को लेकर मैदान के अंदर और बाहर खिलाड़ियों के व्यवहार के लिए कई घटनाएं हुई थीं. मैदान के अंदर जहां छींटाकशी का दौर जारी था, वहीं मैदान के बाहर आरोप-प्रत्यारोप जारी रहे.

बीसीसीआई ने इसके बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में एक आधिकारिक शिकायत दर्ज की. हालांकि, दोनों बोर्डों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक के बाद बीसीसीआई ने इस शिकायत को वापस ले लिया और इस विवाद को समाप्त करने का फैसला भी किया.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ एक बातचीत में क्लॉर्क ने कहा, "पिछले टेस्ट मैच में जो भी हुआ, वो समय अब चला गया. अब रांची में होने वाला तीसरा टेस्ट मैच महत्वपूर्ण है. मैं जानता हूं कि फैसला किसने लिया है और मेरा मानना है कि बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ संपर्क किया था."

क्लॉर्क ने कहा कि खेल को जारी रखना अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह टेस्ट सीरीज रोमांचक हो गई है. दोनों टीमें कड़ी प्रतिस्पर्धा दे रही हैं और क्रिकेट के लिए दोनों बोर्डो की ओर से लिया गया फैसला अच्छा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माइकल क्लार्क, Michael Clarke, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, India Vs Australia, Cricket News In Hindi, विराट कोहली, Virat Kohli