'Marcus Stoinis :स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में मार्कस स्टोइनिस ने केवल 25 गेंद पर तूफानी अर्धशतक ठोका. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में यह दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. पहले नंबर पर कनाडा के आरोन जॉनसन है जिन्होंने 22 गेंद पर पचासा लगाया है. वहीं, स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में स्टोइनिस ने 29 गेंद पर 59 रन बनाए, अपनी पारी में स्टोइनिस ने 9 चौके और 2 छक्के लगाए. 203.45 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर स्टोइनिस ने तहलका मचा दिया. स्टोइनिस के अलावा ट्रेविस हेड ने 49 गेंद पर 68 रन की पारी खेली. बता दें कि दोनों ने मिलकर 80 रनों की साझेदारी की.
स्टोइनिस का टी-20 वर्ल्ड कप में तहलका
मार्कस स्टोइनिस ने टी-20 वर्ल्ड कप में तहलका मचा दिया है. इस वर्ल्ड कप में स्टोइनिस ने जिस अंदाज में बल्लेबाजी की है उसने विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया दिया है. इससे पहले ओमान के खिलाफ मैच में स्टोइनिस ने 27 गेंद पर पचासा ठोका था. अब केवल 25 गेंद पर अर्धशतक जमाकर टी-20 वर्ल्ड कप में खलबली मचा दी है. वैसे, बता दें कि मार्कस स्टोइनिस के नाम ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्दशतक जमाने का रिकॉर्ड है. स्टोइनिस ने 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में श्रीलंका के खिलाफ केवल 17 गेंद पर अर्धशतक ठोका था.
स्टोइनिस के करियर में बदलाव
बता दें कि साल 2021 से मार्कस स्टोइनिस ने टी20I में 37 की औसत और 158 के औसत से 860 रन बनाए हैं. इससे पहले, अपने करियर के पहले 23 मैचों में, उन्होंने 127 के औसत और सिर्फ़ 21 के औसत से रन बनाए थे. उनके करियर में यह एक बड़ा बदलाव आया है
स्टोइनिस ने रचा इतिहास
इसके अलावा स्टोइनिस ने गेल और युवराज सिंह की बराबरी कर ली है स्टोइनिस T-20 वर्ल्ड कप में 200 या उससे ज्यादा की स्ट्राइक रेस के साथ सबसे ज्यादा बार 50+ Scores करने वाले संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. दूसरी बार 200 या उससे ज्यादा की स्ट्राईक रेट से 50 से ज्यादा रन बनाने के मामले में स्टोइनिस ने युवराज सिंह, क्रिस केल औऱ सूर्यकुमार यादव की बराबरी कर ली है.
T20 वर्ल्ड में 200+ SR के साथ सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर (Most 50+ Scores in T20WC with 200+ SR)
3 बार - एबी डेविलियर्स
2 बार - मार्कस स्टोइनिस
2 बार - युवराज सिंह
2 बार - क्रिस गेल
2 बार - सूर्यकुमार
मैच की बात करें तो ट्रैविस हेड (68) और मार्कस स्टोइनिस (59) के अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने टी20 विश्व कप के ग्रुप बी के मैच में स्कॉटलैंड को 5 विकेट से हराया.स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 180 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन बनाकर जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत से ग्रुप बी में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा। इस मैच में स्कॉटलैंड की हार से इंग्लैंड भी ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहकर सुपर 8 में पहुंच गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं