आईपीएल 2021 (IPL 2021) कोरोना वायरस (COVID-19) के कारण स्थगित होने से फैन्स निराश थे, लेकिन फैन्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी श्रीलंका क्रिकेट (Sri Lanka Cricket) ने दी है. श्रीलंका बोर्ड ने लंका प्रीमिलर लीग (Lanka Premier League) के दूसरा सीजन का ऐलान कर दिया है. लंका प्रीमियर का दूसरा सीजन 30 जुलाई से 22 अगस्त के बीच खेला जाएगा. Lanka Premier League (LPL) को लेकर श्रीलंका बोर्ड बोर्ड की मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन अर्जुन डिसिल्वा ने इस बारे में बताते हुए कहा, “हमें इस सीजन के आयोजन के लिए एक उपयुक्त समय मिल गया है, साथ ही हम टूर्नामेंट से जुड़े अन्य बिंदुओं को अंतिम रूप दे रहे हैं.
जोफ्रा आर्चर ने फेंकी खतरनाक बाउंसर, बल्लेबाज डर कर गिर गया क्रीज पर ही, देखें- Video
बता दें कि इस बार लंका प्रीमियर लीग में 40 लीग मैच खेले जाएंगे. लंका प्रीमियर लीग में 5 टीमें इस बार भी टूर्नामेंट खेलेगी. यदि आने वाले समय में टीमों की संख्या बढ़ी तो मैचों की संख्या भी बढ़ सककी है. पिछला सीजन नवंबर से दिसंबर के बीच खेला गया था. पिछले बार भी 5 टीम इस लीग में खेली थी. कोलंबो किंग्स, दांबुला वाइकिंग्स, जाफना स्टेलियंस, गाले ग्लैडिएटर्स और कैंडी टस्कर्स टीमें एलपीएल में खेलती हैं.
#LPL2021
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) May 12, 2021
Sri Lanka Cricket wishes to inform you that the 2nd Edition of the @LPLT20 will be held from 30th July to 22nd August 2021.
READhttps://t.co/NZSd4UBI6a
2020 में आयोजित हुए पहले सीजन में जाफना स्टैलियंस की टीम खिताब जीतने में सफल रही थी. गाले ग्लैडिएटर्स को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था. लंका प्रीमियर लीग में इरफान पठान जैसे भारतीय दिग्गज भी खेलते हुए दिखे थे.
धोनी को जिस घटना के लिए मिला ICC 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' अवार्ड, 10 साल बाद इयान बेल बोले- गलती थी..
लंका प्रीमियर लीग (LPL) के पहले सीजन में गाले ग्लैडिएटर्स के धनुष्का गुनाथिलाका सबसे ज्यादा 476 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबजा थे. इरफान पठान लंका प्रीमियर लीग में कैंडी टस्कर्स की टीम की ओर से खेले थे. इस बार भी फैन्स को शाहिद अफरीदी, शोएब मलिक, इरफान पठान जैसे सितारे का जलवा इस लीग के जरिए देखने को मिलेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं