यह ख़बर 16 अप्रैल, 2014 को प्रकाशित हुई थी

आईपीएल-7 : कोलकाता नाइटराइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 41 रन से हराया

अबु धाबी:

स्पिनर सुनील नारायण के शानदार प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले चैंपियन मुंबई इंडियंस को इंडियन प्रीमियर लीग के सातवें सत्र के उद्घाटन मैच में 41 रन से हरा दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने सदाबहार जैक कैलिस के 46 गेंद में 72 रन की मदद से पांच विकेट पर 163 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 122 रन ही बना सकी। केकेआर के कैरेबियाई स्पिनर नारायण ने चार ओवर में 20 रन देकर चार विकेट लिए।

मुंबई के लिए सर्वाधिक 48 रन अंबाती रायुडू ने बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 40 गेंद का सामना करके चार चौके जड़े। कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंद में एक छक्के के साथ 27 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स से मुंबई में आए सलामी बल्लेबाज माइकल हस्सी तीन रन बनाकर नारायण का पहला शिकार हुए। रायुडू की पारी का अंत भी इसी कैरेबियाई स्पिनर ने किया, जो आगे निकलकर खेलने के प्रयास में चुके और रॉबिन उथप्पा ने स्टम्पिंग में चूक नहीं की।

न्यूजीलैंड के हरफनमौला कोरे एंडरसन दो ही रन बना सके, जबकि हरभजन सिंह खाता भी नहीं खोल पाए। दोनों को नारायण ने पैवेलियन भेजा। रायुडू और रोहित के अलावा दोहरे अंक तक पहुंचने वाले बल्लेबाज आदित्य तारे रहे, जिन्होंने 24 रन बनाए।

इससे पहले, केकेआर के लिए कैलिस और मनीष पांडे ने दूसरे विकेट के लिए 131 रन जोड़े। पांडे ने 53 गेंद में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 64 रन बनाए। केकेआर ने आखिरी छह ओवर में 73 रन जोड़े, जिनमें से आखिरी ओवर में सूर्यकुमार यादव ने आतिशी प्रदर्शन करके 14 रन निकाले।

कैलिस को 34 के स्कोर पर जीवनदान मिला था। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। मुंबई के लिए तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने 23 रन देकर चार विकेट लिए। केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही, जब कप्तान गौतम गंभीर खाता खोले बिना दूसरे ही ओवर में मलिंगा का शिकार हो गए। श्रीलंकाई गेंदबाज के सटीक यार्कर का उनके पास कोई जवाब नहीं था।

इसके बाद पांडे और कैलिस ने दूसरे विकेट के लिए उपयोगी रन जोड़े। केकेआर का अगला विकेट 17वें ओवर में गिरा। पांडे ने जहां आक्रामक शॉट्स लगाए, वहीं कैलिस ने दूसरा छोर संभाले रखा। कप्तान के जल्दी आउट होने के बाद कैलिस एक छोर संभालकर खेल रहे थे, जबकि पांडे ने न्यूजीलैंड के हरफनमौला कोरे एंडरसन को एक छक्का और एक चौका लगाया। पहले पावरप्ले में केकेआर सिर्फ 31 रन बना सका। 10 ओवर के बाद केकेआर का स्कोर एक विकेट पर 63 रन था।

कैलिस ने प्रज्ञान ओझा की धुनाई करते हुए उसके ओवर में दो छक्कों और एक चौके की मदद से 20 रन बनाए, जिससे टीम ने 100 रन भी पूरे किए। उन्हें 34 के ओवर में पोलार्ड की गेंद पर मलिंगा ने जीवनदान दिया था, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाया।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com