विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2014

आईपीएल-7 : सुपर किंग्स ने सनराइजर्स को पांच विकेट से हराया

शारजाह:

ड्वायन स्मिथ (66) के शानदार अर्धशतक और ब्रेंडन मैक्लम (40) के साथ पहले विकेट के लिए उनकी 85 रनों की तेज साझेदारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के अपने पांचवें लीग मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया।

बेन हिल्फेनहाल (32-2) और मोहित शर्मा (27-2) की उम्दा गेंदबाजी के आगे सनराइजर्स टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 145 रन बना सकी थी। जवाब में सुपर किंग्स ने 46 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्के लगाने वाले स्मिथ और 33 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाने वाले मैक्लम द्वारा की गई शानदार शुरूआत की मदद से 19.3 ओवरों में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

मैक्लम 85 के कुल योग पर कर्ण शर्मा की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद स्मिथ और सुरेश रैना (14) ने दूसरे विकेट के लिए 19 गेंदों पर 29 रनों की साझेदारी निभाई और अपनी टीम को जीत के और करीब पहुंचाने का काम किया।

रैना ने 10 गेंदों का सामना कर एक चौका और एक छक्का लगाया। रैना का विकेट इशांत शर्मा ने लिया। यह विकेट 114 रनों के कुल योग पर गिरा। इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धौनी (नाबाद 13) स्मिथ का साथ देने आए लेकिन महज 12 रनों की साझेदारी के बाद स्मिथ उनका साथ छोड़ गए।

स्मिथ को 126 के कुल योग पर भुवनेश्वर ने डेविड वार्नर के हाथों कैच कराया। यह पारी का 16वां ओवर था और इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर भुवनेश्वर ने फाफ दू प्लेसिस (0) को चलता कर सुपर किंग्स को चौथा झटका दिया।  

सुपर किंग्स के लिए जीत की राह आसान नहीं थी क्योंकि 16वें ओवर में जहां उसके बल्लेबाज तीन रन बना सके वहीं 17वें ओवर में चार रन बने। इसी तरह 18वें ओवर में धौनी और नए बल्लेबाज रवींद्र जडेजा (1) पांच रन ही जुटा सके।

इशांत ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर जडेजा को आउट कर अपनी टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। अब धौनी का साथ देने मिथुन मन्हास (नाबाद 3) आए। इस ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर मन्हास एक भी रन नहीं ले सके लेकिन अंतिम गेंद पर वह दो रन लेने में सफल रहे।

अंतिम ओवर में सुपर किंग्स को जीत के लिए छह रनों की जरूरत थी। स्ट्राइकर धौनी के पास था। धौनी ने अमित मिश्रा द्वारा फेंके जा रहे इस ओवर की पहली गेंद पर एक रन लिया। दूसरी गेंद पर मन्हास ने भी एक रन लिया। अब चार गेंदों पर चार रनों की जरूरत थी। धौनी ने तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम की जीत दिला दी। धौनी ने 14 गेंदों पर एक चौका लगाया।

इससे पहले, सनराइजर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 145 रन बनाए। एरान फिंच ने सबसे अधिक 44 रन बनाए। फिंच ने 45 गेंदों पर पांच चौके लगाए। इसके अलावा लोकेश राहुल ने 25, डारेन सैमी ने नाबाद 23 और कर्ण शर्मा ने नाबाद 17 रन जोड़े।

सनराइजर्स की शुरूआत खराब रही। कप्तान शिखर धवन (7) की नाकामी ने उनका साथ नहीं छोड़ा और वह 15 के कुल योग पर पवेलियन लौटे। इसी योग पर सनराइजर्स को एक और बड़ा झटका लगा। बेन हिल्फेनहास ने डेविड वार्नर (0) को चलता कर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई।

वार्नर के आउट होने के बाद फिंच और राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 52 रन जोड़े। राहुल 27 गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाने के बाद 67 के कुल योग पर ड्वायन स्मिथ की गेंद पर आउट हुए।

राव और फिंच ने चौथे विकेट के लिए 27 गेंदों पर 31 रन जोड़े। राव 98 के कुल योग पर मोहित शर्मा की गेंद पर स्मिथ के हाथों लपके गए। फिंच का विकेट 109 के कुल योग पर गिरा। वह मोहित द्वारा बोल्ड किए गए। इसके बाद कर्ण और सैमी ने छठे विकेट के लिए 16 गेंदों पर 36 रन जोड़े। इन दोनों ने हिल्फेनहास द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में 20 रन जुटाए।  इसमें कर्ण ने दो छक्के लगाए और सैमी ने एक चौका जड़ा।

अंतिम ओवर लेकर मोहित आए। कर्ण और सैमी ने इस ओवर में 12 रन बटोरे। कर्ण ने सात गेंदों पर दो छक्के जड़े जबकि सैमी ने 15 गेंदों की पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया।

सनराइजर्स को अब तक खेले गए तीन मुकाबलों में से एक में जीत मिली है जबकि सुपर किंग्स को चार में से तीन मैचों में जीत मिली है। सनराइजर्स को सुपर किंग्स के अलावा किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स टीमों के खिलाफ हार मिली थी जबकि उसने अपने अंतिम मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स को पराजित किया था।

दूसरी ओर, सुपर किंग्स ने अब तक डेयरडेविल्स, सनराइजर्स, राजस्थान रॉयल्स और मुम्बई इंडियंस को हराया है। किंग्स इलेवन पंजाब के हाथों उसे हार मिली है। सुपर किंग्स 8 अंकों के साथ दूसरे और सनराइजर्स दो अंकों के साथ सातवें स्थान पर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल, चेन्नई सुपर किग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, महेंद्र सिंह धोनी, IPL, CSK, SRH, Mahendra Singh Dhoni
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com