विज्ञापन

IPL 2025: 'आप हर बार ऐसा नहीं कर सकते', सिद्धू ने दी पंत को यह अहम सलाह

Rishabh Pant: लखनऊ के कप्तान अभी तक 10 पारियों में से 5 में दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके हैं. और इंग्लैंड दौरे को दभी देखते हुए यह खासी चिंता की बात है

IPL 2025: 'आप हर बार ऐसा नहीं कर सकते', सिद्धू ने दी पंत को यह अहम सलाह
IPL 2925: पंत के लिए वर्तमान आईपीएल संस्करण बहुत ही निराशाजनक रहा है
नयी दिल्ली:

पूर्व ओपनर नवजोत सिंह सिद्धू ने फिलहाल स्थगित हो चुकी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में अभी तक बुरी तरह फ्लॉप रहे इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आडे़ हाथ लिया है. सिद्धू ने पंत को 'बेसिक्स' पर लौटे का सुझाव देते हुए उनके शॉट सेलेक्शन को लेकर चिंता जाहिर की है. लखनऊ सुपर जॉयंट्स के लिए यह संस्करण बहुत ही ज्यादा निराशाजनक साबित हुआ है. और वह पिछली 10 पारियों में केवल 128 रन ही बना सके हैं. और 5 पारियों में तो वह दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. खासतौर पर पंजाब के खिलाफ सबसे हालिया मैच मैच में पंत तब सभी को चुभे, जब वह 237 रनों का पीछा करते हुए 17 गेंदों पर 18 रन ही बना सके. 

Rishabh Pant: "वह इस रोल में फिट नहीं..." ऋषभ पंत की बल्लेबाजी को लेकर चेतेश्वर पुजारा के बयान ने मचाई खलबली

सिद्धू ने जियो-स्टार पर कमेंट्री के दौरान कहा, 'पंत के साथ समस्या उनका शॉट  सेलेक्शन है. आप हर बार मुसीबत से बाहर निकलने के लिए अपने अंदाज में ही शॉट नहीं खेल सकते. हो सकता है कि इसकी वजह उनकी खुद की प्रतिष्ठा हो, जो उन पर दबाव बना रही है. और उन्हें सहज नहीं होने दे रही है.' उन्होंने कहा, 'उनकी हताशा साफ दिखाई पड़ती है. बतौर कप्तान वह कई बार आपा खोते दिखते और विरोधो टीम को फायदा देते हैं. आप धोनी को को देखिए. वे कितने शांत, स्थिर हैं और विरोधियों को कुछ भी नहीं देते. पंत को अपनी मनोदशा को दुरुस्त करना चाहिए. खासतौर पर शॉट चयन के दौरान. उन्हें अपने 'बेसिक्स'पर लौटने की जरूरत है'

वहीं, सिद्धू ने लखनऊ के बारे में कहा, 'अगर लखनऊ की टीम अपन बाकी मैच भी जीतने में सफल रहती है, तो भी खराब रन-रेट के कारण उनका प्ले-ऑफ राउंड के लिए क्वालीफाई करना खासा मुश्किल दिख रहा है'. वैसे सिद्धू का कहना गलत नहीं है क्योंकि फिलहाल 11 मैचों के बाद लखनऊ का नेट रन-रेट सभी टीमों में सबसे कम (-0.469) सबसे कम है. वहीं, पूर्व ओपनर ने धर्मशाला में दिल्ली के खिलाफ पंजाब के युवा ओपनर प्रियांश आर्य की बैटिंग की भी प्रशंसा की. वीरवार को आर्य ने 34 गेंदों पर 5 चौकों और 6 छक्कों से 70  रन बनाए.

हाल ही में अपना यू-ट्यूब चैनल खोलने वाले सिद्धू ने कहा, 'किसी ने भी ऐसी पारी की उम्मीद नहीं की थी. यह अविश्वसनीय पारी थी. मैंने इस उम्र में ऐसे प्रभावी आक्रमण के खिलाफ किसी को खेलते नहीं देखा. इस मामले में सचिन को अपवाद कहा जा सकता है. उसकी कलाई जादुई हैं.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com