Umran Malik ने किया हैरतअंगेज कारनामा, लगातार 14 मैच में फेंकी मैच की सबसे तेज गेंद, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2022: पंजाब किंग्स के खिलाफ हैदराबाद को हार का सामना जरूर करना पड़ा लेकिन एक बार फिर इस मैच में सारा लाइमलाइट उमरान मलिक लूट ले गए.

Umran Malik ने किया हैरतअंगेज कारनामा, लगातार 14 मैच में फेंकी मैच की सबसे तेज गेंद, देखें पूरी लिस्ट

उमरान मलिक ने 14 मैच में फेंकी मैच की सबसे तेज गेंज

IPL 2022: पंजाब किंग्स के खिलाफ हैदराबाद को हार का सामना जरूर करना पड़ा लेकिन एक बार फिर इस मैच में सारा लाइमलाइट उमरान मलिक लूट ले गए. मैच में उमरान मलिक (Umran Malik) ने एक बार फिर सबसे तेज गेंद फेंकने का कमाल कर दिखाया. मैच के दौरान मलिक ने 153.5 KMPH की रफ्तार के साथ गेंद फेंकी, जो इस मैच में किसी भी गेंदबाज के द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद रही. मैच के बाद उमरान को 1 लाख रूपये का चेक भी दिया गया. दऱअसल लगातार 14वीं बार उमरान मैच में सबसे तेज गेंद फेंकने का अवार्ड हासिल करने में सफल रहे हैं. यानि 14 लाख रूपये उमरान सिर्फ तेज गेंद फेंककर ले उड़े. 

IPL 2022 Final Points Table: पूरे 70 मैच खत्म, ऐसी रही सीजन की फाइनल पॉइट्स टेबल


हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

वैसे इस सीजन में उमरान के नाम सबसे तेज गेंद फेंकने का भी रिकॉर्ड है. उमरान ने 157 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया जो आईपीएल के इतिहास में फेंकी गई दूसरी सबसे तेज गेंद थी. आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड शॉन टेट के नाम हैं. शॉन ने 157.7 KMPH की रफ्तार से गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बना रखा है. इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद शोएब अख्तर ने फेंकी है. अख्तर ने 161.3 KMPH की रफ्तार से गेंद करने का वर्ल्ड
रिकॉर्ड बना रखा है. रावलपिंडी एक्सप्रेस ने 2003 वर्ल्ड कप में यह कारनामा इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान किया था. 

आईपीएल 2022 में हर मैच में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों की लिस्ट


        टीम Vs टीम-     गेंदबाज के नाम-          -बॉलिंग स्पीड
1 सीएसके Vs केकेआर उमेश यादव (केकेआर) 142.4 KMPH
2 एमआई Vs डीसी कमलेश नगरकोटी (डीसी) 145.8 KMPH 
3 आरसीबी Vs पीबीकेएस ओडियन स्मिथ (पीबीकेएस) 148.8 KMPH 
4 एलएसजी Vs जीटी लॉकी फर्ग्यूसन (जीटी) 150.4 KMPH
5 आरआर Vs एसआरएच उमरान मलिक (एसआरएच) 150 KMPH
6 केकेआर Vs आरसीबी आकाश दीप (आरसीबी) 144.1 KMPH
7 सीएसके Vs एलएसजी दुष्मंथा चमीरा (एलएसजी) 144.9 KMPH
8 पीबीकेएस Vs केकेआर उमेश यादव (केकेआर) 141.2 KMPH
9 आरआर Vs एमआई नवदीप सैनी (आरआर) 149 KMPH
10 जीटी Vs डीसी लॉकी फर्ग्यूसन (जीटी) 147.8 KMPH

जिस दोस्त ने चमकाई उमरान मलिक की किस्मत, अब उसने कुछ ऐसा लिखकर किया रिएक्ट

11 पीबीकेएस Vs सीएसके क्रिस जॉर्डन (सीएसके) 139.9 KMPH
12 एलएसजी Vs एसआरएच उमरान मलिक (एसआरएच) 152.4 KMPH
13 आरआर Vs आरसीबी प्रसिद्ध कृष्णा (आरआर) 143.6 KMPH
14 एमआईVs केकेआर टाइमल मिल्स (एमआई) 144.5KMPH 
15 डीसी Vs एलएसजी एनरिक नॉर्टजे (डीसी) 144.1KMPH 
16 पीबीकेएस Vs जीटी लॉकी फर्ग्यूसन (जीटी) 148.9KMPH
17 सीएसके Vs एसआरएच उमरान मलिक (एसआरएच) 153.1KMPH
18 एमआई Vs आरसीबी मोहम्मद सिराज (आरसीबी) 145.5KMPH
19 डीसी Vs केकेआर खलील अहमद (डीसी) 144.1KMPH
20 आरआर Vsएलएसजी कुलदीप सेन (आरआर) 146.5KMPH
21 जीटी Vs एसआरएच उमरान मलिक (एसआरएच) 153.3KMPH
22 सीएसके Vs आरसीबी मोहम्मद सिराज (आरसीबी) 141.5KMPH
23 पीबीकेएस Vs एमआई जसप्रीत बुमराह (एमआई) 144.6 KMPH
24 जीटी बनाम Vs लॉकी फर्ग्यूसन (जीटी) 150.4 KMPH
25 केकेआर Vs एसआरएच उमरान मलिक (एसआरएच) 150.1 KMPH
26 एलएसजी Vs एमआई दुष्मंथा चमीरा (एलएसजी) 146.4 KMPH
27 आरसीबी Vs डीसी खलील अहमद (डीसी) 143.6 KMPH
28 पीबीकेएस Vs एसआरएच उमरान मलिक (एसआरएच) 152.6 KMPH
29 सीएसके Vs जीटी लॉकी फर्ग्यूसन (जीटी) 153.9 KMPH
30 आरआर Vs केकेआर शिवम मावी (केकेआर) 147.8 KMPH
31 आरसीबी Vs एलएसजी दुष्मंथा चमीरा (एलएसजी) 146.6 KMPH
32 पीबीकेएस Vs डीसी कगिसो रबाडा (पीबीकेएस) 143 KMPH
33 एमआई Vs सीएसके रिले मेरेडिथ (एमआई) 145.4 KMPH
34 आरआर Vs डीसी प्रसिद्ध कृष्णा (आरआर) 147.3 KMPH
35 जीटी Vs केकेआर लॉकी फर्ग्यूसन (जीटी) 149.7 KMPH

भारतीय टीम में शामिल होने पर उमरान मलिक ने किया रिएक्ट, कुछ ऐसा कर जीत लिया दिल

36 आरसीबी Vs एसआरएच उमरान मलिक (एसआरएच) 151.1 KMPH
37 एलएसजी Vs एमआई दुष्मंथा चमीरा (एलएसजी) 146.1 KMPH
38 पीबीकेएस Vs सीएसके कगिसो रबाडा (पीबीकेएस) 143.2 KMPH
39 आरआर Vs आरसीबी कुलदीप सेन (आरआर) 146.9 KMPH
40 एसआरएच Vs जीटी उमरान मलिक (एसआरएच) 152.9 KMPH
41 केकेआर Vs डीसी हर्षित राणा (केकेआर) 144.4 KMPH
42 एलएसजी Vs पीबीकेएस मोहसिन खान (एलएसजी) 143.9 KMPH
43 आरसीबी Vs जीटी अल्जारी जोसेफ (जीटी) 151.3 KMPH
44 आरआर Vs एमआई कुलदीप सेन (आरआर) 144.7 KMPH
45 एलएसजी Vs डीसी दुशमंत चमीरा (एलएसजी) 147.9 KMPH
46 सीएसके Vsएसआरएच उमरान मलिक (एसआरएच) 154 KMPH
47 केकेआर Vs आरआर कुलदीप सेन (आरआर) 148.2 KMPH
48 जीटी Vs पीबीकेएस अल्जारी जोसेफ (जीटी) 147.2 KMPH
49 आरसीबी Vs सीएसके मोहम्मद सिराज (आरसीबी) 144.1 KMPH
50 डीसी Vs एसआरएच उमरान मलिक (एसआरएच) 157 KMPH

IPL की खोज मोहसिन ख़ान को नहीं मिला टीम इंडिया में मौका, फैन्स हजम नहीं कर पा रहे हैं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

51 एमआई Vs जीटी लॉकी फर्ग्यूसन (जीटी) 153.5KMPH
52 पीबीकेएस Vs आरआर कुलदीप सेन (आरआर) 148.5 KMPH
53 एलएसजी Vs केकेआर हर्षित राणा (केकेआर) 145.7 KMPH
54 एसआरएच Vsआरसीबी उमरान मलिक (एसआरएच) 150.2 KMPH
55 सीएसके Vs डीसी एनरिक नॉर्टजे (डीसी) 152.6 KMPH
56 एमआई Vs केकेआर जसप्रीत बुमराह (एमआई) 148 KMPH
57 एलएसजी Vs जीटी दुष्मंथा चमीरा (एलएसजी) 147. 4KMPH
58 आरआर Vsडीसी एनरिक नॉर्टजे (डीसी) 147.9  KMPH
59 सीएसके Vs एमआई रिले मेरेडिथ (एमआई) 147.3 KMPH
60 आरसीबी Vs पीबीकेएस मोहम्मद सिराज (आरसीबी) 148.2  KMPH
61 केकेआर Vs एसआरएच उमरान मलिक (एसआरएच) 152.2 KMPH
62 सीएसके Vs जीटी अल्जारी जोसेफ (जीटी) 148.3 KMPH
63 एलएसजी Vsआरआर प्रसिद्ध कृष्णा (आरआर) 145.9 KMPH
64 PBKS बनाम DC एनरिक नॉर्टजे (डीसी) 152.4 KMPH
65 MI Vs  SRH उमरान मलिक (एसआरएच) 154.8 KMPH
66 KKR Vs LSG मोहसिन खान (एलएसजी) 151 KMPH
67 RCB Vs GT लॉकी फर्ग्यूसन (जीटी) 145.5 KMPH
68 RR Vs CSK सिमरजीत सिंह 145.6 KMPH
69 MI Vs DC एनरिक नॉर्टजे (डीसी) 150.3 KMPH
70 SRH Vs PBKS उमरान मलिक (SRH) 153.5 KMPH