Ind vs SA T20I: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए आखिकार उमरान मलिक को (Umran Malik) टीम इंडिया (Indian T20 Team) में शामिल कर लिया गया है. लेकिन दूसरी ओर मोहसिन खान (Mohsin Khan) को टीम इंडिया में मौका नहीं मिला है जिसने हर किसी को चौंका दिया है. किसी को यकीन ही नहीं हो रहा कि जिस गेंदबाज को आईपीएल 2022 की खोज माना गया उसे चयनकर्ता कैसे नजरअंदाज कर सकते हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स अपने रिएक्ट इस बात को लेकर दे रहे हैं.
भारतीय टीम में शामिल होने पर उमरान मलिक ने किया रिएक्ट, कुछ ऐसा कर जीत लिया दिल
If you think Arshdeep selection is based on this IPL, checkout his comparison with mohsin khan, who also bowling over 150 kmph, pic.twitter.com/VRziTLn1Wn
— Indian Aly (@Indian_Aly) May 22, 2022
मोहसिन आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से खेल रहे हैं. इस सीजन उन्होंने कसी हुई गेंदबाजी कर हर किसी का दिल जीत लिया है. उनकी गेंदबाजी में सबसे बड़ी बात ये रही कि लेंथ के अलावा उनके पास गति भी है. लेकिन इन सबके बाद भी उन्हें मौका नहीं मिला. भले ही इस सीजन Mohsin Khan ज्यादा विकेट नहीं ले पाए लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने कम रन देकर बल्लेबाजों के सामने मुश्किल चुनौती पेश की है उसे देखते हुए उनका टीम में चयन न हो पाना हैरान कर रहा है. इस सीजन मोहसिन ने केवल 8 मैच खेले और 13 विकेट 5.93 की इकोनॉमी के साथ चटकाए हैं, जो इस बात का सबूत है कि उनके खिलाफ बल्लेबाज खुलकर रन नहीं बना पाए हैं.
टीम इंडिया में नहीं चुने गए शिखर धवन, लेकिन IPL में ऐसा कर रच दिया इतिहास
But why no Mohsin Khan, easily the most economical indian bowler in his debut IPL.
— AA (@aa_sbar) May 23, 2022
मोहिसन की गेंदबाजी परफॉर्मेंस भी एक बड़ा कारण रहा कि लखनऊ की टीम प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही. इस गेंदबाज की कई क्रिकेटरों ने भी तारीफ की. यहां तक कि मोहम्मद शमी ने भी मोहसिन को भारतीय क्रिकेट का नया सितारा बताया था. शमी ने ही मोहसिन की लॉकडाउन के समय मदद की थी. बता दें कि लखनऊ ने मोहसिन को आईपीएल ऑक्शन में 20 लाख में खरीदकर टीम में शामिल किया था. इससे पहले यह गेंदबाज मुंबई इंडियंस की टीम का भी हिस्सा रहा है. इन 4 खिलाड़ियों का चयन न होना बना चर्चा का विषय, और बड़ा सवाल यह भी है कि...
Sanju Samson Rahul Tripathi Mohsin Khan Rishi Dhawan T Natrajan, all these players must have been included in the T20 squad. Such a disappointment over and again on the @BCCI selection
— Girish Jaiswal (@girishkjaiswal) May 22, 2022
Mohsin Khan is a complete t20 bowler
— Only Cricket (@Dinojam70821927) May 22, 2022
He should have been selected for sa series Our selectors always show attitude to the young gun as it is a ritual of indian cricket to show a bit of ignorance to a player as firstly they did withSky
.then after selecting they benched them #IPL https://t.co/0ZHqzww5JV
Mohsin Khan is a underated bowler
— Only Cricket (@Dinojam70821927) May 22, 2022
He has got all t20 skills and is far better than avesh as he has got the slower ball that pace of 150+
And left is right also a left handed wicket taking bowling options
Should have been tested against sa#IPL #BCCI #IPL2022
भले ही मोहसिन इस बार टीम इंडिया में जगह बना पाने से चूक गए लेकिन उम्मीद है कि आने वाले समय में वो टीम में जरूर शामिल होंगे. भारत को अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है, उससे पहले तक भारत कम से कम 15 टी-20 मैच खेलेगा. ऐसे में उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश के इस गेंदबाज के नाम की जर्सी भी उन्हें मिलेगी.
हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं