T20 Word Cup 2022: भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न में एक बार फिर टक्कर (IND vs PAK) होने जा रही है. रविवार को होने वाला ये मैच दोनों टीमों के लिए टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला (India vs Pakistan) होगा. इस मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी इसकी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है. आखिरी बार ये दोनों टीमें एशिया कप (Asia Cup 2022) के मैच में आमने सामने आई थी, बाबर आजम (Babar Azam) की टीम की जीत हुई थी.
इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल रही है. जिसने फैंस के बीच जबरदस्त कन्फ्यूजन पैदा कर दिया है. इस तस्वीर देखकर लोगों का कहना है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma in Pakistan team) अब पाकिस्तान टीम के साथ जुड़ चुके हैं.
दरअसल रोहित शर्मा जैसे दिखने वाला ये शख्स पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Team) के मैनेजर इब्राहिम बदीस हैं. जिन्होंने बुधवार को अपने ट्विटर हैंडल पर ये तस्वीर शेयर की थी. ये फोटो ऐतिहासिक ब्रिसबेन क्रिकेट स्टेडियम जिसे गाबा के नाम से भी जाना जाता है, वहां की है.
Gabba 😎 pic.twitter.com/c53QSh6tfB
— Ibrahim Badees (@IbrahimBadees) October 19, 2022
इब्राहिम के फोटो पोस्ट करते ही पाकिस्तानी और भारतीय फैंस इसमें रोहित शर्मा से जुड़े पोस्ट करने लगे.
After Shaheen comeback , Rohit sharma join Pakistan Team 💚😍 pic.twitter.com/XGuh9hhMBS
— Musa Irfan Khan || Stan Shaizan❤️|| (@abayyarmusa) October 19, 2022
I legit thought that's Rohit Sharma!!!
— فاطمہ عرفان (@fatimairrfan) October 20, 2022
😭😭😭😭 https://t.co/lN5TkSaAc5
Mojai laga Rohit Sharma ne Pakistani jersey pehn li 🙃😂😂 https://t.co/xeSkHUBvOM
— Mustafa Ali Syed 🇵🇸 (@WTfuk_Mani) October 19, 2022
पाकिस्तान के खिलाफ पिछले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) मैच की हार बदला लेने के लिए टीम इंडिया मेलबर्न पहुंच चुकी है. UAE में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम को 10 विकेट से हराकर बड़ा झटका दिया था.
हालांकि 23 अक्टूबर को होने वाले इस ब्लॉकबस्टर मैच (India vs Pakistan) पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. ऑस्ट्रेलिया के मौसम विभाग के अनुसार रविवार के दिन मेलबर्न में बारिश होने की 80% संभावना है.
* VIDEO: विंडीज बल्लेबाज का 104 मीटर लंबा छक्का गया स्टेडियम के बाहर, देखकर नॉन स्ट्राइकर के उड़े होश
* PCB ने बुलाई ACC की आपात बैठक, कहा- क्रिकेट समुदायों को ‘विभाजित' कर सकता है जय शाह का बयान
भारत के फ़ैसले के बाद ताबूत में पाकिस्तान क्रिकेट!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं