
रैना ने बेंगलुरू टी20 मैच में आक्रामक अर्धशतक बनाया (फाइल फोटो)
बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच हुए तीसरे टी20 मैच के दौरान भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना के छक्के से एक छह साल का बच्चा मामूली रूप से घायल हो गया. यह बच्चा स्टेडियम की गैलरी में बैठकर मैच देख रहा था जब रैना का छक्का उसे लगा. बच्चे के बाएं पैर में गेंद लगी और उसे स्टेडियम के मेडिकल सेंटर में इलाज के लिए ले जाना पड़ा. यह इस बच्चे की खेल के प्रति दीवानगी ही कही जाएगी कि मेडिकल ट्रीटमेंट लेने के बाद वह स्टेडियम वापस लौटा और बाकी का मैच देखा. निश्चित रूप से इस मैच के बाद टीम इंडिया की जीत ने उसे जोश से भर दिया होगा.बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना ने इस निर्णायक मैच में 63 रन की बेहतरीन पारी खेली. रैना के साथ-साथ पूर्व कप्तान धोनी के भी अर्धशतक की मदद से टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर्स में 202 रन का स्कोर खड़ा किया और बाद में इंग्लैंड को 127 रन पर ढेर करते हुए मैच और सीरीज पर कब्जा जमा लिया. डॉ. मैथ्यू चांडी ने पीटीआई को बताया कि रैना का जोरदार छक्का छह साल के बच्चे सतीश के बाएं पैर में लगा और उसे इलाज के लिए स्टेडियम के कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के मेडिकल सेंटर में इलाज के लिए ले जाना पड़ा. बच्चे ने मामूली दर्द की शिकायत की. हमने उसे फर्स्ट एड दिया. करीब 10 मिनट के बाद इस बच्चे ने बाकी का मैच देखने के लिए जाने का आग्रह किया. हमने उसकी मांग को पूरा किया. उन्होंने कहा कि बच्चे के सिर या गले में यह चोट लगती तो यह घातक हो सकता था क्योंकि छह साल का बच्चा इस तरह की चोटों को सहने के लिए मजबूत नहीं होता.(एजेंसी से भी इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत Vsइंग्लैंड, सुरेश रैना, छक्का, छह साल का बच्चा, बेंगलुरू टी20, गेंद लगी, India Vs England, Suresh Raina, Six, Six Year-Old Boy, Hit