विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2017

INDvsAUS : ...तो भारत में जीत के सपने देख रहे हैं कप्तान स्टीव स्मिथ, कहा- टीम हित में स्लेजिंग से भी गुरेज नहीं

INDvsAUS : ...तो भारत में जीत के सपने देख रहे हैं कप्तान स्टीव स्मिथ, कहा- टीम हित में स्लेजिंग से भी गुरेज नहीं
भारत में जीत दर्ज करने के लिए स्टीव स्मिथ को खुद भी बल्ले से कमाल दिखाना होगा (फाइल फोटो)
मुंबई: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने भारतीय धरती पर कदम रख दिए हैं. इतना ही नहीं भारत में आते ही वहां के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मनौवैज्ञानिक बढ़त लेने की कोशिश भी तेज कर दी है, जो उनकी टीम का स्वभाव रहा है. ऐसा नहीं है कि लगभग 12 साल से भारतीय धरती पर टेस्ट जीत को तरस रही ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान को टीम इंडिया की क्षमता का अंदाजा नहीं है, लेकिन वह जाहिर यही कर रहे हैं कि उनकी टीम ने बिल्कुल पुख्ता तैयारी की है और वह कड़ी टक्कर देने जा रहे हैं. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत में 2004-05 में आखिरी बार जीत दर्ज की थी. स्मिथ ने कहा है कि यदि टीम भारत में जीत दर्ज करती है, तो यह एक सुखद पल होगा. उन्होंने यह भी कहा कि यदि टीम को स्लेजिंग से फायदा होता है तो वह खिलाड़ियों को इसके लिए मना नहीं करेंगे.  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 23 फरवरी से पुणे में खेला जाएगा.

कंगारू कप्तान स्टीव स्मिथ ने पुणे में 23 फरवरी से शुरू हो रही सीरीज के लिए भारती पहुंचने के बाद अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस की. उन्होंने इसमें कहा, ‘हर खिलाड़ी वैसे ही खेलेगा, जैसे वह खेलना चाहता है. यदि वे स्लेजिंग करना चाहते हैं और इससे टीम को मदद मिलती है तो मैं मना नहीं करूंगा.’ गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैदान पर स्लेजिंग काफी चर्चित रही है और इससे एक बार काफी बड़ा विवाद भी हो गया था, जब 'मंकीगेट कांड' में हरभजन सिंह और ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू साइमंड्स के बीच कहासुनी हुई थी.

बड़ी चुनौती, लेकिन हरा पाए तो होगा स्वर्णिम
भारतीय धरती पर मिलने वाली चुनौतियों के संदर्भ में स्मिथ ने कहा कि यहां जीत हासिल करना एक बड़ी चुनौती होगी और यदि ऐसा होता है, तो यह एक सुखद पल होगा. उन्होंने अपनी तैयारियों के संदर्ब में भी बात की और कहा हमने यहां की परिस्थितियों के अनुरूप तैयारी की है और उम्मीद है कि टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी.

स्मिथ ने कहा,  ‘भारत में खेलना बहुत बड़ी चुनौती है. हम जानते हैं कि अगर हम कुछ खास करके सीरीज जीतने में सफल रहते हैं तो फिर 10-20 साल बाद हम इसे अपनी जिंदगी के सबसे सुखद क्षण के रूप में देखेंगे. यह भारत में खेलने का शानदार मौका है.’

ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे की शुरुआत मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाले तीन दिवसीय अभ्यास मैच से करेगी, जिसमें उसका मुकाबला भारत-े से होगा, जिसके कप्तान हार्दिक पांड्या होगे. वैसे खेद स्मिथ भारतीय मैदानों से अच्छी तरह परिचित हैं, क्योंकि वह आईपीएल का हिस्सा रहे हैं और उस दौरान यहां काफी समय बिताया है.

दुबई में किया अभ्यास
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारतीय परिस्थितियों का अभ्यस्त होने के लिए दुबई में जाकर तैयारियां की हैं. उन्होंने वहां स्पिन विकेटों पर जमकर अभ्यास किया है. स्मिथ ने कहा कहा, ‘लड़के पिछले कुछ समय से दुबई में थे और उन्होंने अच्छे विकेटों पर तैयारियां की हैं. हमने बहुत अच्छी तैयारी की है और हम सीरीज के लिए तैयार हैं.’

27 साल के ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने कहा, ‘यह बेहद मुश्किल दौरा होगा और मैं चुनौती को लेकर उत्साहित हूं. अगले कुछ सप्ताहों में जो कुछ होने वाला है उसको लेकर हम सभी उत्साहित हैं.’

4 साल, 20 टेस्ट से घर में अजेय टीम इंडिया
टीम इंडिया अंतिम बार भारत में इंग्लैंड से साल 2012 में कोलकाता टेस्ट में हारी थी. वह 20 टेस्ट मैचों से घर में अजेय है. इस बीच उसने न केवल ऑस्ट्रेलिया को ही, बल्कि दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड पर आसान जीत दर्ज की हैं.

विराट का भी डर सता रहा है स्मिथ को
स्मिथ को न केवल भारतीय विकेट बल्कि कप्तान विराट कोहली का फॉर्म भी डरा रहा है, जो पिछली चार सीरीजों में लगातार चार दोहरे शतक लगा चुके हैं. उन्होंने पिछले साल वेस्टइंडीज दौरे से लेकर जो 13 टेस्ट मैच खेले उनमें 1457 रन बनाए हैं. स्मिथ ने विराट कोहली को रोकने को लेकर खास योजना के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय कप्तान विराट कोहली को रोकने के लिए भी कड़ी मेहनत कर रही है. स्मिथ ने कहा, ‘हम रणनीति तैयार कर रहे हैं लेकिन मैं यहां आपके सामने उसका खुलासा नहीं करूंगा. वह विश्वस्तरीय खिलाड़ी है और बहुत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है. भारत के पास शीर्ष छह बल्लेबाज काफी दमदार हैं और उम्मीद है कि हम उन्हें रोकने में सफल रहेंगे.’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, टीम इंडिया, India Vs Australia, Cricket News In Hindi, Steven Smith, Virat Kohli, Cricket Australia, Test Series, Steve Smith
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com