विज्ञापन
This Article is From May 09, 2023

भारतीय गेंदबाज ने सिराज के बर्ताव पर उठाया सवाल, तो फैन्स ने खूब मचाया हल्ला, अब भारतीय क्रिकेटर ने दिया करारा जवाब

Mohammed Siraj Shikha Pandey: महिला गेंदबाज ने ट्वीट कर उन ट्रोल करने वाले फैन्स को जवाब दिया और जो बातें लिखी है वह दिल जीत रहा है. शिखा ने लगातार ट्वीट किए और ट्रोल करने वालों को करारा जवाब दिया है

भारतीय गेंदबाज ने सिराज के बर्ताव पर उठाया सवाल, तो  फैन्स ने खूब मचाया हल्ला, अब भारतीय क्रिकेटर ने दिया करारा जवाब
सिराज के फैन्स ने किया भारतीय क्रिकेटर के साथ दुर्व्यवहार

Mohammed Siraj Shikha Pandey : मोहम्मद सिराज इन दिनों अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ मैदान पर अपने रवैये के लिए भी चर्चा बटोर रहे हैं. पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सिराज बल्लेबाज फिल साल्ट के साथ उलझते हुए भी नजर आए थे, जिसके बाद सिराज की खूब आलोचना हुई थी. वहीं, भारतीय महिला क्रिकेटर शिखा पांडे ने बिना नाम लिए एक ऐसा ट्वीट किया जिसको लेकर सिराज के फैन्स निराश हो गए और महिला क्रिकेटर को ट्रोलिंग करते हुए नजर आए. महिला क्रिकेटर शिखा ने ट्वीट कर अपनी बात भी लिखी है.

6, 6, 6: आंद्रे रसेल का तूफान, 18 करोड़ी गेंदबाज के उड़ाए होश, एक ओवर में ऐसे पलट दिया पूरा मैच, Video

दरअसल, दिल्ली के खिलाफ मैच के बाज शिखा ने ट्वीट किया और लिखा, 'बदज़बानी करने से किसी को कोई भी गेम जीतने में मदद नहीं मिलेगी! बस कह रही हूं..' शिखा के ट्वीट ने सिराज के फैन्स के बीच खलबली मचा दी और उन लोगों ने ट्वीट कर इसका जवाब भारतीय महिला गेंदबाज को देना शुरू कर दिया. सिराज के फैन्स ने जमकर शिखा को ट्रोल करने की कोशिश की.

वहीं, महिला गेंदबाज ने ट्वीट कर उन ट्रोल करने वाले फैन्स को जवाब दिया और जो बातें लिखी है वह दिल जीत रहा है. शिखा ने लगातार ट्वीट किए और ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देते हुए लिखा, ' 'मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी की मैं  हमेशा से कायल रही हूं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में जो हासिल किया है वह अविश्वसनीय, प्रेरक और अतुलनीय है.. तो लोग जो इस बात को किसी ओर दिशा में ले जा रहे हैं उनकी यह गलतफहमी है कि मैंने कुछ और निहित किया है, कृपया अपनी बातचीत कहीं और ले जाएं..'

वहीं, इसके अलावा शिखा ने लिखा, 'अगर आपको लगता है कि मेरे टीएल पर गाली देने से आपको अपनी बात मनवाने में मदद मिलती है, तो कृपया ऐसा करना जारी रखें..मैं अपने लिए बोल सकती हूं, यह नहीं है.. पी.एस. मैं बर्तन धोने के लिए रसोई में जा रही हूँ, पापा ने मुझे रात का खाना बनाने में हाथ बँटाने को कहा है..'

बता दें कि आरसीबी और लखनऊ के खिलाफ मैच के दौरान भी सिराज भड़कते हुए नजर आए थे. सिराज को नवीन उल हक के साथ बहस करते हुए भी देखा गया था. वैसे, सिराज ने अपनी गेंदबाजी से शानदार परफॉर्मेंस किया है और इस समय तक 10 मैच में 15 विकेट ले चुके हैं. 

--- ये भी पढ़ें ---

* "IPL 2023: शिखर धवन ने लगाया ख़ास ‘अर्धशतक', कोहली-वॉर्नर के बाद ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी
* Asia Cup 2023: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, अब श्रीलंका में हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन - रिपोर्ट्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com