Andre Russell 3 Sixes: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मैच में आंद्रे रसेल ने 23 गेंद पर 42 रन की पारी खेली, जिसमें 3 छक्का और 3 चौके शामिल रहे. रसेल की पारी ने मैच को पलटने का काम किया था. यही कारण रहा था कि आखिरी ओवर में कोलकाता (KKR) को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे. बता दें कि केकेआऱ की पारी के 19वें ओवर में रसेल (Andre Russell) का तूफान आया और कुरेन के ओवर में 3 छक्का लगाकर मैच को पलट दिया. सैम कुरेन के ओवर में रसेल ने 19 रन बनाए वहीं, इस पूरे ओवर में 20 रन आए थे. बता दें कि आखिरी के 2 ओवर में कोलकाता को 26 रन चाहिए थे. तब शिखर धवन ने अपने सबसे बेहतरीन बॉलर सैम कुरेन (Sam Curran) को गेंदबाजी पर लगाया.
ऐसा था 19वां ओवर
पहली गेंद का सामना रिंकू सिंह ने किया, इस गेंद पर 1 रन बने
स्ट्राइक पर रसेल थे, दूसरी गेंद पर- छक्का
तीसरी गेंद पर - छक्का
चौथी गेंद पर - कोई रन नहीं
पांचवीं गेंद पर - छक्का
छठी गेंद पर - 1 रन
इस ओवर में कुल 20 रन आए, जिसके बाद अब केकेआर को आखिरी 6 गेंद पर 6 रन चाहिए थे. हालांकि आखिरी ओवर में रसेल रन आउट हुए जिससे मैच का फैसला आखिरी गेंद तक गया. अर्धदीप की आखिरी गेंद पर रिंकू ने चौका जमाकर केकेआऱ को रोमांचक 5 विकेट से जीत दिला दी.
𝗔𝗻 𝗲𝘅𝗽𝗹𝗼𝘀𝗶𝘃𝗲 𝗳𝗶𝗻𝗶𝘀𝗵𝗶𝗻𝗴 𝘁𝗼𝘂𝗰𝗵! 💥💥💥
— IndianPremierLeague (@IPL) May 8, 2023
Eden Gardens experienced Russell Mania in full flow tonight 🌪️💜 #TATAIPL | #KKRvPBKS | @KKRiders
Relive @Russell12A's triple maximums 🎥🔽 pic.twitter.com/uzledkLULh
मैच में पहले बल्लेबाजी पंजाब किंग्स ने की थी और 20 ओवर में 7 विकेट पर 179 रन बनाए थे जिसके बाद केकेआर ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान धवन ने बनाए. शिखर धवन ने 57 रन की पारी खेली, वहीं, केकेआर की ओर से कप्तान नीतिश राणा ना 51 और रसेल ने 23 गेंद पर 42 रन की पारी खेली, इसके अलावा रिंकू सिंह 10 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहे. केकेआर की ओर से वरुण ने 3 विकेट लेकर पंजाब को 179 रन पर रोकने का काम किया था. रसेल को उनकी तूफानी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच को खिताब से नवाजा गया.
--- ये भी पढ़ें ---
* "IPL 2023: शिखर धवन ने लगाया ख़ास ‘अर्धशतक', कोहली-वॉर्नर के बाद ऐसा करने वाले तीसरे खिलाड़ी
* Asia Cup 2023: पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका, अब श्रीलंका में हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन - रिपोर्ट्स
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं