कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल का 53वां मुकाबला ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. कोलकाता के होम ग्राउंड पर पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए और कोलकाता को जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया. पंजाब के लिए इस मुकाबले में शिखर धवन ने एक बार फिर मोर्चा संभाला और उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली. शिखर धवन इस अर्धशतक के साथ ही एक खास रिकॉड लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल रहे.
दरअसल, शिखर धवन ने कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में 47 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के के दम पर 57 रनों की पारी खेली. धवन ने इस पारी के दौरान अपने आईपीएल करियर का 50वां अर्धशतक लगाया. इस पारी के साथ ही धवन टी20 लीग में 50 बार 50 या उससे अधिक रनों की पारी खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए. आईपीएल में सबसे अधिक अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड डेविड वार्नर के नाम है, जिन्होंने लीग में 59 अर्धशतक लगाए है. इसके बाद लिस्ट में विराट कोहली हैं, जिनके नाम 50 अर्धशतक हैं. वहीं धवन अब आईपीएल में अर्धशतकों का अर्धशतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने हैं.इसके साथ ही शिखर धवन ने टी20 मुकाबलों में बतौर कप्तान अपने 1000 रन भी पूरे किए.
Most fifties in IPL history 🏏
— Akash Sharma (@uncutnazaare) May 8, 2023
David Warner - 59
Virat Kohli - 50
Shikhar Dhawan - 50*#KKRvPBKS #ShikharDhawan #IPL2O23 #CricketTwitter pic.twitter.com/G8hTyPC8oG
Indian players to have 50 fifties in IPL history:
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) May 8, 2023
•Virat Kohli.
•Shikhar Dhawan.
बात अगर मुकाबले की करें तो शिखर धवन की अर्धशतकीय पारी और अंत में शाहरुख खान और हरप्रीत बरार की विस्फोटक पारी के दम पर पंजाब निर्धारत 20 ओवरों में 179 तक पहुंचने में सफल हुई. पंजाब ने आखिरी के दो ओवरों में 36 रन बनाए. पंजाब ने पॉवरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए थे, लेकिन उसके बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की और कोलकाता को जीत के लिए 180 रनों का लक्ष्य दिया.
--- ये भी पढ़ें ---
* "2,6,2,1,1,1NB, 6... आखिरी ओवर में हुआ फुल ड्रामा, अब्दुल समद ने ऐसे छीना राजस्थान से जीता हुआ मैच
* विराट कोहली हुए राशिद खान के फैन, कमाल कैच को देखकर किया ऐसा कॉमेंट - Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं