Asia Cup 2023 की मेज़बानी जब से पाकिस्तान को मिली है. आए दिन इसे लेकर कोई ना कोई खबर आ ही जाती है. भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी. इसका ऐलान बीसीसीआई पहले ही कर चुका है. कुछ दिन पहले ख़बर ये भी आई थी कि एशिया कप 2023 'हाईब्रिड मॉडल' के तहत खेला जाएगा. जिसमें भारत अपने सारे मैच पाकिस्तान से बाहर यानि कि किसी तटस्थ स्थान पर खेलेगा. लेकिन अब ख़बरें ये आ रही हैं कि एशिया कप अब पाकिस्तान में नहीं बल्कि श्रीलंका में होगा. न्यूज़ ऐजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में ये दावा किया है कि एशिया कप 2023 पाकिस्तान में ना होकर श्रीलंका में हो सकता है.
Sri Lanka is likely to host the Asia Cup 2023. [The Indian Express]
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 8, 2023
Sri Lanka and Bangladesh boards have backed the BCCI and supported the decision of moving the 2023 Asia Cup out of Pakistan. (Reported by Geo News).
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 8, 2023
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक "आठ मई एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए सोमवार को एशिया कप को देश से बाहर ले जाने का फैसला किया है. क्योंकि पीसीबी के टूर्नामेंट को 'हाइब्रिड मॉडल' पर कराने के प्रस्ताव को सदस्य देशों ने खारिज कर दिया. सितंबर के महीने में संयुक्त अरब अमीरात में अत्यधिक गर्मी की स्थिति होने के कारण श्रीलंका छह देशों के टूर्नामेंट की मेजबानी करने के लिए सबसे आगे निकल गया है."
यह देखना दिलचस्प होगा कि इस अनदेखी के बाद पाकिस्तान दो से 17 सितंबर तक होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेता है या नहीं.
क्या है हाईब्रिड मॉडल?
एशिया कप के लिए 'हाईब्रिड मॉडल' पेश किया था जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान अपने सारे मैच पाक में ही खेलेगा. लेकिन टीम इंडिया अपने मैच यूएई, दुबई, ओमान या फिर श्रीलंका में खेल सकती है.
--- ये भी पढ़ें ---
* "2,6,2,1,1,1NB, 6... आखिरी ओवर में हुआ फुल ड्रामा, अब्दुल समद ने ऐसे छीना राजस्थान से जीता हुआ मैच
* विराट कोहली हुए राशिद खान के फैन, कमाल कैच को देखकर किया ऐसा कॉमेंट - Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं