क्रिकेट में एक मशहूर कहावत है-'पकड़ो कैच, जीतो मैच'. और चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) इस बात को न्यूजीलैंड ने सबसे शानदार अंदाज में साबित किया है. और अगर इसी को मानक मान लिया जाए, तो यह बात एकदम पूरी तरह से साफ है कि न्यूजीलैंड टीम चैंपियंस ट्रॉफी विजेता बनने जा रही है. इस पहलू पर रविवार को भारत के खिलाफ (India vs New Zealand) न्यूजीलैंड के फील्डरों खासकर ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) और केन विलियमसन ने बहुत ही शानदार अंदाज में मुहर लगा दी. फिलिप्स ने कोहली का "विराट" कैच लपक कर उनकी पारी का असामयिक अंत किया, तो विलियमसन ने अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा के शानदार कैच लेकर दिखाया कि मेगा टूर्नामेंट में कोई टीम न्यूजीलैंड के आस-पास भी नहीं है. और सिर्फ कैच लेने का अंदाज ही नहीं, बल्कि आंकड़े भी इसकी पूरी-पूरी पुष्टि कर रहे हैं. वहीं, इस मामले में भारत के हालात पड़ोसी पाकिस्तान जितने ही बदतर हैं, जो कि बहुत ही चिंता की बात है.
यह भी पढ़ें:
Ind vs Nz: कोहली का कैच देख एकदम सन्न रह गईं पत्नी अनुष्का, फैंस ने दिए ऐसे कमेंट, सिद्धू बोले कि...
GLENN PHILIPS - THE GREATEST IN TAKING STUNNERS 🤯#INDvsNZ pic.twitter.com/7LVPc3P1jq
— Nitin Yadav (@Nitinyadav223) March 2, 2025
अभी तक टूर्नामेंट में कैचिंग क्वालिटी
इस मामले में न्यूजीलैंड (96.0 %) के साथ पहले नंबर की टीम है. और ये बात उसके कैचों की क्वालिटी से साफ समझी भी जा सकती है, लेकिन जो सबसे अहम बात है, वह यह है कि अभी तक के सफर में उसके फील्डरों ने एक ही कैच ड्रॉप किया है. वहीं, बाकी टीमों में दक्षिण अफ्रीका (88.2 %, 2 ड्रॉप) दूसरे,
ऑस्ट्रेलिया (87.5 प्रतिशत, 2 कैच ड्ऱॉप) तीसरे नंबर पर है.
भारत के हालात पाकिस्तान जैसे!!
यह सही है कि टीम रोहित कैचिंग क्वालिटी में (77.7 %) में आठों टीमों में चौथे नंबर पर है, लेकिन चिंता की बात यह है कि कैच टपकाने के मामले में वह इस मामले में सबसे फिसड्डी मेजबान पाकिस्तान (60 %, 4 कैच ड्रॉप) के बराबरी पर है. इसमें भी अगर और गहराई में जाया जाए, तो ऐसा विकेटकीपिंग के कारण है, जिस पर प्रबंधन को नॉकआउट राउंड में ध्यान देना होगा.
बाकी देशों की ऐसी है स्थिति
वहीं, इसी आंकड़े में अफगानिस्तान (75 %, 4 कैच ड्रॉप) पांचवें, इंग्लैंड (73.3 प्रतिशत, 4 ड्रॉप) छठे और बांग्लादेश (66.6 %, 4 कैच ड्रॉप) सातवे नंबर पर है. पाकिस्तान का हाल हम आपको ऊपर बता ही चुकै हैं. ये आंकड़े साफ बोल रहे हैं कि भारत की कैचों की क्वालिटी का स्तर तो चौथे नंबर का है, लेकिन उसे कैच पकड़ने के मामले में सुधार करना होगा. वे चार कैच ट्रॉप कर चुके हैं और रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती के थोड़ा मुश्किल कैच छोड़ने के मामले ने उसके कैच छोड़ने की संख्या को पांच कर दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं