विज्ञापन

Ind vs Nz: "कीवी उड़ सकते हैं...", फिलिप्स का कैच देख सन्न हुए फैंस और भारतीय दिग्गज

Glenn Phillips: ग्लेन फिलिप्स ने साबित कर दिया कि गेंद दायीं तरफ हो या बाईं तरफ, जब प्वाइंट पर वह खड़े होते हैं, तो गेंद का उनसे पार पाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है

Ind vs Nz: "कीवी उड़ सकते हैं...", फिलिप्स का कैच देख सन्न हुए फैंस और  भारतीय दिग्गज
Champions Trophy 2025: फिलिप्स के कैच को जिसने देखा, वह बस देखता का देखता ही रह गया
नई दिल्ली:

"फिलिप्स ये तूने क्या पकड़ लिया..", ऐसा करोड़ों फैंस के मुंह से कुछ दिन पहले तब भी निकला था, जब ग्लेन फिलिप्स (Glenn Phillips) ने ठीक इसी जगह प्वाइंट पर मोहम्मद रिजवान का सुपर से ऊपर कैच पकड़ा था. और भारत के खिलाफ एक बार फिर से री-प्ले देखने को मिला, जब उन्होंने हैरतअंगेज कैच लपकते हुए कोहली को विदा कर दिया. दोनों कैचों में बस एक ही अंतर रहा. और वह रहा बाएं और दाएं हाथ था. रिजवान का कैच फिलिप्स ने लेफ्ट हैंड से लपका था, तो कोहली का दाएं हाथ से. लेकिन कोहली का का कैच क्या लपका कि विराट का भी मुंह खुल का खुला रह गया, तो स्टेडियम में जमा हजारों भारतीय फैंस शांत रह गए, लेकिन फिलिप्स की तारीफ में सोशल मीडिया दिग्गजों और आम फैंस के कमेंट से पट गया. आकाश चोपड़ा अगर लिखने को मजबूर हो जाएं, तो तारीफ में चार चांद खुद ही लग जाते हैं

वसीम जाफर भी कमेंट करने से खुद को नहीं रोक सके. जब कैच इतना शानदार हो, तो भला कौन ऐसा होगा, जो कमेंट नहीं करेगा

बात एकदम दो सौ फीसद सही है

इस तारीफ और कमेंट को तो फिलिप्स को सहज करके रखना चाहिए

ऐसे कमेंटों से सोशल मीडिया पटा पड़ा है

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com