विज्ञापन
15 minutes ago

IND vs SA LIVE Score, 1st Test Day 2, update: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलतकाता में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर मौजूद हैं. बता दें कि पहले दिन भारत के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की थी और साउथ अफ्रीका को 159 रन पर रोक दिया था. वहीं, पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 37 रन एक विकेट पर बना लिए थे. क्रीज पर राहुल 13 और वाशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर नाबाद हैं. दूसरे दिन आज भारतीय बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने की कोशिश में होंगे. भारत की नजर बड़ी बढ़त हासिल करने पर होगी . LIVE SCORECARD

प्लेइंग इलेवन

भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, तेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज

India vs South Africa LIVE: केएल राहुल ने 4000 टेस्ट रन, 18वें भारतीय बल्लेबाज बने

केएल राहुल भारत की ओर से टेस्ट में 4000 रन बनाने वाले 18वें बल्लेबाज हैं. 

केएल राहुल ने जमाया चौका

39 गेंद के बाद लगा चौका, केशव महाराज की गेंद पर केएल राहुल ने बैकऑफ लेंथ गेंद पर बैकफुट पर जाकर  बैकवर्ड प्वाइंट की ओर कट किया और चौका लगाया. राहुल धीरे-धीरी खराब गेंद को सीमा के पार पहुंचा रहे हैं. 

भारत 56/1 (27.2 ओवर)

India vs South Africa LIVE: भारत का स्कोर 50 के पार

भारत का स्कोर 50 के पार पहुंच चुका है. केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर संभल कर भारत की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं. 


भारत 50/1 (27 ओवर)

'सुंदर' से सुंदर पारी की उम्मीद

वाशिंगटन सुंदर को रणनीति के तहत नंबर 3 पर बैटिंग के लिए बुलाया गया है. गंभीर के इस कॉल की खूब आलोचना हुई है. ऐसे में अब सुंदर  के पास इस क्रम पर अच्छी पारी खेलकर आलोचकों को करार जवाब देना होगा. इस समय तक राहुल और सुंदर के बीच दूसरे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी हो गई है. 

राहुल 20*

सुंदर 10*

भारत 48/1 (26 ओवर)

India vs South Africa LIVE: केशव महाराज से उम्मीद

केशव महाराज से अफ्रीकी टीम को बड़ी उम्मीद है. लेकिन केएल राहुल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. यही कारण है कि राहुल अफ्रीकी स्पिनरों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

भारत 46/1 (24 ओवर)

India vs South Africa LIVE: राहुल और सुंदर से बड़ी पारी की उम्मीद

केएल राहुल 17 और सुंदर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों से टीम इंडिया को बड़ी पारी की उम्मीद है. मार्को जानसेन विकेट चटकाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. 

भारत 43/1 (22.3 ओवर)

India vs South Africa LIVE: केएल राहुल ने पूरे किए 4000 टेस्ट रन

केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर में 4000 रन पूरे कर लिए हैं. राहुल भारत के "मिस्टर डिपेंडेबल" की भूमिका में खुद को साबित करने में सफल हो गए हैं. 

India vs South Africa LIVE: दूसरे दिन का खेल शुरू

दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. क्रीज पर केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर मौजूद हैं. दोनों यहां बड़ा स्कोर करने की कोशिश में होंगे. 

India vs South Africa LIVE: दूसरे दिन कैसी रहेगी पिच

कल की पिच पर हरी घास नजर आई थी लेकिन आज  की पिच पर उतनी हरी घास नजर नहीं आ रही हैं.  दरारें भी अधिक खुली हैं, इस पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलने के आसार ज्यादा हैं. पिच धीमी रहेगी और गेंद नीचे भी रहेगी. ऐसे में बल्लेबाजों को संभल कर खेलना होगा. 

India vs South Africa LIVE: साउथ अफ़्रीकी गेंदबाजों पर दवाब

साउथ अफ़्रीका के गेंदबाज़ी लाइन अप को कगिसो रबाडा की कमी खल सकती है. दूसरे दिन अफ्रीकी तेज गेंदबाज भारत के बल्लेबाजों को जल्द से जल्द आउट करने की कोशिश करेंगे. 

India vs South Africa LIVE: दूसरे दिन का खेल जल्द होगा शुरू

दूसरे दिन का खेल जल्द शुरू होने वाला है . क्रीज पर केएल राहुल और सुंदर मौजूद हैं. दोनों पर नजर रहेगी. सुंदर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं. सुंदर को साई सुदर्शन की जगह इलेवन में शामिल किया गया है. ऐसे में उनके ऊपर खुद को साबित करने का दवाब है. 

भारत 37/1 (20 ओवर)

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com