IND vs SA, 1st Test Day 2: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट मैच कोलकाता में खेला जा रहा है. दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 7 विकेट पर 93 रन बना लिए हैं. क्रीज पर कॉर्बिन बॉश और तेंबा बावुमा नाबाद हैं. तेंबा बावुमा ने 29 रन पर नाबाद हैं तो वहीं बॉश एक रन बनाकर नाबाद हैं भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 4 विकेट लिए तो वहीं, कुलदीप के खाते में दो विकेट आए हैं. एक विकेट अक्षर पटेल को मिला है. बता दें कि भारत पहली पारी में 189/9 रन ही बना सकी थी. भारत ने पहली पारी के आधार पर साउथ अफ्रीका पर 30 रन की लीड हासिल की थी.. LIVE SCORECARD
शुममन गिल हुए रिटायर-हर्ट
दूसरी ओर भारत की पारी के दौरान शुभमन गिल गर्दन में ऐंठन के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए थे, ऐसे में कप्तान बल्लेबाजी करने पहली पारी में नहीं आ सके. भारत की ओर से पहली पारी में सबसे ज्यादा रन केएल राहुल ने बनाए. राहुल ने 39 रन की पारी खेली, वहीं, पंत ने 27 और जडेजा ने 27 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की ओर से साइमन हार्मर ने 4 विकेट और मार्को जानसेन ने तीन विकेट लिए. इसके अलावा केशव महाराज और कॉर्बिन बॉश को एक-एक विकेट मिला. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 159 रन का स्कोर बनाया था.
पंत ने तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड
पंत ने एक बडा़ कमाल भी कर दिया है. ऋषभ पंत टेस्ट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर पंत ने सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. सहवाग ने टेस्ट में 90 छक्के लगाए थे. वहीं, अब पंत के नाम 91 छक्के लगाने का कमाल दर्ज हो गया है.

प्लेइंग इलेवन
भारत: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, तेंबा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जॉर्जी, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), साइमन हार्मर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज
Here are the Score of IND vs SA, 1st Test Day 2 staight from Eden Gardens, Kolkata
IND vs SA: दूसरे दिन का खेल खत्म, साउथ अफ्रीका 93/7
दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने 93 रन 7 विकेट पर बनाए हैं. साउथ अफ्रीका के पास 63 रन की बढ़त है. क्रीज पर तेंबा बावुमा 29 और कॉर्बिन बॉश 1 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत की ओर से रविंद्र जडेजा ने 4 और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिए हैं. अक्षर पटेल के नाम एक विकेट दर्ज है.
साउथ अफ्राका दूसरी पारी 93/7 (35 ओवर)
IND vs SA Live Score: कुलदीप यादव ने मार्को जानसेन को किया आउट
भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया है. अब कुलदीप ने मार्को जानसेन को 13 रन बनाकर पवेलियन भेज दिया है. साउथ अफ्रीका को सातवां झटका लगा है. अब क्रीज पर कॉर्बिन बॉश और तेंबा बावुमा मौजूद है. साउथ अफ्रीका 91/7 (34 ओवर), 62 रन की लीड
IND vs SA Live Score: तेंबा बावुमा पर नजर
तेंबा बावुमा संभल कर भारतीय गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं. तेंबा बावुमा ने अबतक 28 रन बना लिए हैं. भारतीय गेंदबाजों के सामने साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी लड़खड़ाई गई है. बावुमा के साथ क्रीज पर मार्को जानसेन मौजूद हैं.
साउथ अफ्रीका 91/6 (33.3 ओवर)
IND vs SA Live Score: अब अक्षऱ पटेल ने बरपाया कहर, लगातार दो गेंद पर लिए दो विकेट
अक्षऱ पटेल ने काइल वेरिन को बोल्ड कर भारत को छठी सफलता दिलाई है. अक्षऱ पटेल की गेंद को वेरिन को क्रास होकर स्वीप मारने की कोशिश की , बल्लेबाज ने गेंद को मिस गिया और गेंद सीधे स्टंप पर जा लगी. साउथ अफ्रीका को छठा झटका दिया है.
साउथ अफ्रीका दूसरी पारी में 75/6 (28 ओवर)
IND vs SA Live Score: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जडेजा के 150 विकेट पूरे
जडेजा ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 150 विकेट पूरे कर लिए हैं.
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जडेजा का रिकॉर्ड
रन: 2532
विकेट: 150* , उनके अलावा, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में किसी अन्य खिलाड़ी ने 2000 रन + 100 विकेट का आंकड़ा नहीं छुआ है.
IND vs SA Live: गिल की जगह पंत कर रहे कप्तानी
बता दें कि गर्दन में दर्द के कारण गिल मैदान पर नहीं हैं. उनकी जगह उपकप्तान ऋषभ पंत कप्तानी कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका- 66/5 (25 ओवर)
IND vs SA Live: जडेजा की फिरकी का धमाका
जडेजा ने टोनी डी जॉर्जी को बोल्ड कर अफ्रीका को पांचवां झटका दिया है. अफ्रीकी टीम के बल्लेबाज घुटने टेकने पर मजबूर हो गई है.
साउथ अफ्रीका- 60/5 (23 ओवर)
IND vs SA Live: स्टब्स-बावुमा की जोड़ी मोर्चे पर
स्टब्स-बावुमा की जोड़ी संभल कर अफ्रीकी पारी को बढ़ाने की कोशिश कर रही है. दोनों के बीच अबतक पांचवें विकेट के लिए 20 रन की पार्टनरशिप हो गई है.
साउथ अफ्रीका 60/4 (22 ओवर)
Ind vs SA LIVE Score: जडेजा की फिरकी का करिश्मा
सर रविंद्र जडेजा की फिरकी का कमाल देखने को मिल रहा है. अफ्रीकी बल्लेबाज जडेजा की मिस्ट्री गेंद के आगे घुटने टेकने पर मजबूर हो रहे हैं. टोनी डी जॉर्जी (2) और वियान मुल्डर (11) रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं.
साउथ अफ्रीका 46/4 , साउथ अफ्रीका को अबतक 16 रन की बढ़त है.
IND vs SA Live: रविंद्र जडेजा का कमाल, एक ओवर में झटके दो विकेट
रविंद्र जडेजा अपनी फिरकी से कहर बरपा रहे हैं. अफ्रीकी बल्लेबाज लगातार उनकी करिश्माई गेंद का सामना करने में असहज नजर आ रहे हैं. अब जडेजा ने वियान मुल्डर और टोनी डी जॉर्जी को आउट कर अफ्रीका को चौथा और पांचवां झटका दिया है.
साउथ अफ्रीका 40/4
IND vs SA Live: कप्तान तेंबा बावुमा संभल कर पारी आगे बढ़ा रहे
तेंबा बावुमा इस सम संभल कर बल्लेबाजी कर रहे हैं. बुमराह के अलावा कुलदीप और जडेजा ने अफ्रीकी बल्लेबाजों को बांध कर रखा है.
साउथ अफ्रीका- 38/2 (16 ओवर)
India vs South Africa LIVE: साउथ अफ्रीका को लगा शुरुआती झटका
साउथ अफ्रीका के अबतक दो विकेट गिर गए हैं. भारतीय स्पिनर्स कहर बरपा रहे हैं. इस समय क्रीज पर तेंबा बावुमा और वियान मुल्डर मौजूद हैं. दोनों पर अफ्रीकी पारी को बचाने का दवाब है.
साउथ अफ्रीका दूसरी पारी- 30/2 (13.3 ओवर)
India vs South Africa LIVE: अफ्रीका को दूसरा झटका
सर रविंद्र जडेजा की फिरकी का कमाल, एडेन मार्करम 4 रन बनाकर जडेजा का शिकार बने हैं, एडेन मार्करम के रूप में साउथ अफ्रीका को दूसरा झटका लगा है. मिडिल और लेग की फुलर गेंद को मार्क्रम ने स्वीप करने की कोशिश की, गेंद बल्ले के टो पर लगकर हवा में गई, जुरेल ने आसानी के साथ कैच को लपकर अफ्रीका को दूसरा झटका दिया.
साउथ अफ्रीका 25/2 (8.5 ओवर)
India vs South Africa LIVE: तीसरे सेशन का खेल शुरू
तीसरे सेशन का खेल शुरू हो चुका है. कुलदीप ने भारत को पहली सफलता दिलाई है. अब क्रीज पर मार्क्रम और वियान मुल्डर मौजूद हैं.
साउथ अफ्रीका 19/1 (7.0 ओवर)
India vs South Africa LIVE: कुलदीप यादव की फिरकी का कमाल, अफ्रीका को पहला झटका
कुलदीप की फिरकी का एक बार फिर कमाल देखने को मिला है. रयान रिकेल्टन को LBW आउट कर कुलदीप ने साउथ अफ्रीका को पहला झटका दिया है.
साउथ अफ्रीका दूसरी पारी- 18/1
India vs South Africa LIVE: जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी
जसप्रीत बुमराह लगातार बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. उछाल भरी गेंदों से बुमराह लगातार अफ्रीकी ओपनर बल्लेबाजों पर प्रहार कर रहे हैं. एडेन मार्करम (2), रयान रिकेल्टन (8) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
साउथ अफ्रीका दूसरी पारी 14/0 (4 ओवर)
India vs South Africa LIVE: साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी का आगाज
साउथ अफ्रीकी टीम ने दूसरी पारी का आगाज कर दिया है. क्रीज पर रयान रिकेल्टन और एडेन मार्करम मौजूद हैं, दोनों के पास बड़ी पारी खेलने का मौका होगा.
साउथ अफ्रीका दूसरी पारी- 2/0
India vs South Africa LIVE: भारत की पारी 189/9 पर समाप्त
भारत ने पहली पारी में 189/9 रन बनाए. भारत ने साउथ अफ्रीका पर पहली पारी में 30 रन की लीड हासिल कर ली है. गिल गर्दन में ऐंठन के कारण रिटायर्ड हर्ट हो गए हैं. जिसके कारण आखिर में पहली पारी में बल्लेबाजी करने नहीं आ पाए. गिल 4 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए थे.
भारत 189/9 (62.2 ओवर), लीड 30 रन
India vs South Africa LIVE: मार्को जानसेन ने सिराज को मारा बोल्ड
मार्को जानसेन ने सिराज को बोल्ड कर भारत को आठवां झटका दिया है. सिराज केवल एक रन ही बना सके. भारतीय टीम बड़ी लीड ले पाने में असफल नजर आ रही है. क्रीज पर बुमराह और अक्षर पटेल हैं.
भारत 187/8 (60 ओवर)
India vs South Africa LIVE: अक्षर पटेल से उम्मीद
अक्षर पटेल क्रीज पर डटे हुए हैं और तेज अंदाज में रन निकाल रहे हैं. भारत के पास अभी तक 21 रन की लीड हो चुका है. अक्षर पटेल के साथ क्रीज पर मोहम्मद सिराज हैं.
भारत 180/7 (58 ओवर)
India vs South Africa LIVE:-OUT! कुलदीप यादव भी लौटे पवेलियन
भारत को एक और झटका लगा है. इस बार कुलदीप यादव पवेलियन लौटे हैं. कुलदीप को मार्को जानसेन ने विकेट के पीछे कैच कराकर पवेलियन भेजा है. भारत को सातवां झटका लगा है. कुलदीप एक रन बनाकर आउट हुए.
भारत 172/7 (55.5 ओवर)
India vs South Africa LIVE:-OUT! जडेजा भी लौटे पवेलियन, भारत को छठा झटका
सर रविंद्र जडेजा 27 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे, जडेजा स्पिनर साइमन हार्मर की गेंद पर LBW आउट हुए. भारत को छठा झटका लगा है. अब क्रीज पर अक्षर पटेल का साथ देने कुलदीप यादव आए हैं.
भारत 171/6 (54. 3 ओवर). लीड 12 रन
India vs South Africa LIVE:- शुभमन गिल के चोट को लेकर बीसीसीआई ने दिया अपडेट
शुभमन गिल की गर्दन में ऐंठन है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है. आज उनके खेलने पर फैसला उनकी प्रगति के आधार पर लिया जाएगा.
🚨 Update 🚨
— BCCI (@BCCI) November 15, 2025
Shubman Gill has a neck spasm and is being monitored by the BCCI medical team. A decision on his participation today will be taken as per his progress.
Updates ▶️ https://t.co/okTBo3qxVH #TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/ivd9LVsvZj
India vs South Africa LIVE: भारत ने बनाई साउथ अफ्रीकी टीम पर बढ़त
भारतीय टीम अब साउथ अफ्रीकी टीम से आगे निकल गई है. भारत ने अफ्रीकी टीम पर अबतक 6 रन की लीड हासिल कर ली है.
भारत 165/5 (50.3 ओवर)
India vs South Africa LIVE: भारत को पांचवां झटका, जुरेल आउट
ध्रुव जुरेल 14 रन बनाकर आउट हुए. साइमन हार्मर ने एक बार फिर कमाल किया. जुरेल को हार्मर ने मिडिल और लेग में फुलर गेंद फेंकी. जुरेल ने सामने की ओर खेला और लेकिन गेंद हवा में गई, स्पिनर ने खुद से कैच करके जुरेल की छोटी पारी का अंत कर दिया. हार्मर ने आगे की ओर गोता लगाते हुए एक शानदार कैच लपका,
भारत 153/5 (48.3 ओवर)
India vs South Africa LIVE: जडेजा और जुरेल ने संभाला मोर्चा
जडेजा और जुरेल खराब गेंद को सीमा के पार पहुंचाने में पीछे नहीं हैं. दोनों ने मिलकर अबतक 21 रन की पार्टनरशिप 23 गेंद पर पूरा करने में सफलता हासिल कर ली है. भारत के 150 रन भी पूरे हो गए हैं. साउथ अफ्रीका से भारत अब केवल 6 रन पीछे है.
भारत 153/4 (47.3 ओवर)
India vs South Africa LIVE: दूसरे सेशन का खेल शुरू
दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. जडेजा और जुरेल पर नजर है. दोनों यहां से बड़ी पार्टनरशिप करने की कोशिश करेंगे.
भारत 148/4
(46 ओवर)
India vs South Africa LIVE: लंच तक भारत ने बनाए 138/4
लंच तक भारत ने 4 विकेट पर 138 रन बना लिए हैं, क्रीज पर जडेजा 11 और ध्रुव जुरेल 5 रन बनाकर नाबाद हैं. लंच से पहले भारत ने राहुल, पंत और सुंदर का विकेट गंवाया है. वहीं, गिल चोटिल होने के कारण रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौटे हैं.
India vs South Africa LIVE: पंत 27 रन बनाकर आउट
ऋषभ पंत 27 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे हैं. पंत को कॉर्बिन बॉश ने कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा है.
132/4 (43.3 ओवर)
India vs South Africa LIVE: ऋषभ पंत ने तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड
पंत टेस्ट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्का लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर पंत ने सहवाद के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.
भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट छक्के
91* - ऋषभ पंत (83 पारी)
90 - वीरेंद्र सहवाग (178 पारी)
88 - रोहित शर्मा (116 पारी)
80 - रवींद्र जडेजा (129 पारी)
78 - एमएस धोनी (144 पारी)
India vs South Africa LIVE: OUT ! केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट
भारत के तीसरा झटका केएल राहुल के रूप में लगा है. राहुल 39 रन बनाकर स्लिप में केशल महाराज की गेंद पर कैच आउट हो गए. अब क्रीज पर जडेजा आए हैं.
भारत 109 /3 (39.5
India vs South Africa LIVE: भारत का स्कोर 100 के पार
भारतीय टीम का स्कोर 100 के पार हो चुके है. केएल राहुल और ऋषभ पंत अब गियर बदलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. पंच 13 और राहुल 38 रन बनाकर नाबाद हैं.
भारत 107/2 (39 ओवर)
India vs South Africa LIVE: गिल ने आते ही लगाया चौका, लेकिन गर्दन में दर्द की वजह से रिटायर्ट हर्ट हुए
शुभमन गिल ने मैदान पर आते ही हार्मर को चौंका लगाया लेकिन शॉट खेलने के तुरंत बाद गर्दन में तकलीफ़ महसूस करने लगे. जिसके बाद मैदान पर फिजियों आए हैं. फिजियों ने टेस्ट किया और फिर उन्हें मैदान से बाहर ले गए. गिल रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए हैं. अब उनकी जगह ऋषभ पंत मैदान पर आए है.
India vs South Africa LIVE: वाशिंगटन सुंदर आउट, भारत को दूसरा झटका
वाशिंगटन सुंदर 29 रन बनाकर स्लिप में कैच कर लिए, सुंदर को साइमन हार्मर ने शॉर्ट ऑफ फुलर गेंद पर सुंदर को फंसाकर स्लिप में कैच करवाया, वॉशिंगटन गेंद को डिफेंस करने की कोशिश की लेकिन गेंद ने अपना काम किया और बल्ले का किनारा लेकर स्लिप में गई, जहां मारक्रम ने कैच लपकर सुंदर की पारी का अंत कर दिया, अब क्रिज पर कप्तान शुभमन गिल, केएल राहुल का साथ देने पहुंचे हैं.
भारत 75/2, 34.2 ओवर
India vs South Africa LIVE: सुंदर का धमाका, लगाया छक्का
वाशिंगटन सुंदर ने अपना गियर बदल लिया है. केशव के खिलाफ सुंदर ने एक कमाल का छक्का लगाया है. सुंदर ने लॉफ्टेड ड्राइव करके एकस्ट्रा कवर की दिशा में छक्का लगाया है.
भारत 75/1 (34 ओवर)
वाशिंगटन सुंदर 28
राहुल 27
India vs South Africa LIVE: केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर की सधी हुई शुरुआत
केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर मिलकर अफ्रीकी गेंदबाजों को परेशान कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दे रहे हैं. सुंदर और राहुल के बीच दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी हो गई है.
भारत 68/1 (32 ओवर)
India vs South Africa LIVE: केएल राहुल ने 4000 टेस्ट रन, 18वें भारतीय बल्लेबाज बने
केएल राहुल भारत की ओर से टेस्ट में 4000 रन बनाने वाले 18वें बल्लेबाज हैं.
केएल राहुल ने जमाया चौका
39 गेंद के बाद लगा चौका, केशव महाराज की गेंद पर केएल राहुल ने बैकऑफ लेंथ गेंद पर बैकफुट पर जाकर बैकवर्ड प्वाइंट की ओर कट किया और चौका लगाया. राहुल धीरे-धीरी खराब गेंद को सीमा के पार पहुंचा रहे हैं.
भारत 56/1 (27.2 ओवर)
India vs South Africa LIVE: भारत का स्कोर 50 के पार
भारत का स्कोर 50 के पार पहुंच चुका है. केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर संभल कर भारत की पारी को आगे बढ़ा रहे हैं.
भारत 50/1 (27 ओवर)
'सुंदर' से सुंदर पारी की उम्मीद
वाशिंगटन सुंदर को रणनीति के तहत नंबर 3 पर बैटिंग के लिए बुलाया गया है. गंभीर के इस कॉल की खूब आलोचना हुई है. ऐसे में अब सुंदर के पास इस क्रम पर अच्छी पारी खेलकर आलोचकों को करार जवाब देना होगा. इस समय तक राहुल और सुंदर के बीच दूसरे विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी हो गई है.
राहुल 20*
सुंदर 10*
भारत 48/1 (26 ओवर)
India vs South Africa LIVE: केशव महाराज से उम्मीद
केशव महाराज से अफ्रीकी टीम को बड़ी उम्मीद है. लेकिन केएल राहुल दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. यही कारण है कि राहुल अफ्रीकी स्पिनरों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं.
भारत 46/1 (24 ओवर)
India vs South Africa LIVE: राहुल और सुंदर से बड़ी पारी की उम्मीद
केएल राहुल 17 और सुंदर 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों से टीम इंडिया को बड़ी पारी की उम्मीद है. मार्को जानसेन विकेट चटकाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं.
भारत 43/1 (22.3 ओवर)
India vs South Africa LIVE: केएल राहुल ने पूरे किए 4000 टेस्ट रन
केएल राहुल ने अपने टेस्ट करियर में 4000 रन पूरे कर लिए हैं. राहुल भारत के "मिस्टर डिपेंडेबल" की भूमिका में खुद को साबित करने में सफल हो गए हैं.
India vs South Africa LIVE: दूसरे दिन का खेल शुरू
दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. क्रीज पर केएल राहुल और वाशिंगटन सुंदर मौजूद हैं. दोनों यहां बड़ा स्कोर करने की कोशिश में होंगे.
India vs South Africa LIVE: दूसरे दिन कैसी रहेगी पिच
कल की पिच पर हरी घास नजर आई थी लेकिन आज की पिच पर उतनी हरी घास नजर नहीं आ रही हैं. दरारें भी अधिक खुली हैं, इस पिच पर स्पिनर्स को मदद मिलने के आसार ज्यादा हैं. पिच धीमी रहेगी और गेंद नीचे भी रहेगी. ऐसे में बल्लेबाजों को संभल कर खेलना होगा.
India vs South Africa LIVE: साउथ अफ़्रीकी गेंदबाजों पर दवाब
साउथ अफ़्रीका के गेंदबाज़ी लाइन अप को कगिसो रबाडा की कमी खल सकती है. दूसरे दिन अफ्रीकी तेज गेंदबाज भारत के बल्लेबाजों को जल्द से जल्द आउट करने की कोशिश करेंगे.
India vs South Africa LIVE: दूसरे दिन का खेल जल्द होगा शुरू
दूसरे दिन का खेल जल्द शुरू होने वाला है . क्रीज पर केएल राहुल और सुंदर मौजूद हैं. दोनों पर नजर रहेगी. सुंदर नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे हैं. सुंदर को साई सुदर्शन की जगह इलेवन में शामिल किया गया है. ऐसे में उनके ऊपर खुद को साबित करने का दवाब है.
भारत 37/1 (20 ओवर)