सभी ने देखा कि गुजरे वीरवार को जारी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खासा रोचक हुआ. आखिर में भारत ने मैच पांच रन से जीता जरूर, लेकिन बहुत हद तक भाग्य उस पर मेहरबान रहा. बारिश को भी आप इसी रूप में देख सकते हैं. अगर बारिश लिटन दास की लय न तोड़ती, तो न जाने क्या होता!
"चाचा" ने जड़ा T20 World Cup का सबसे लंबा छक्का, तो सोशल मीडिया पर जमकर बने फनी मीम्स
बाबर आजम की फिर से फूटी किस्मत, रबाडा ने कमाल का का कैच लेकर मचाई सनसनी
मैच में कमेंट्री कर रहे भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा कि बांग्लादेश ने यह मैच गंवाया. उन्होंने कहा कि बारिश के ब्रेक ने बहुत ही अहम भूनिका निभायी. जिस समय बारिश आयी, उस समय उनका स्कोर सात ओवरों में 66 रन था. बांग्लादेश ने लगभग नौ से भी ज्यादा रन प्रति ओवर की दर से रन बनाए और उनके हाथ में दस विकेट थे. और जब बारिश ने उनके लगभग 33 रन घटा दिए, तो वे थोड़ा घबरा गए और यह उनकी बल्लेबाजी में साफ झलका. वैसे जरूरी रन औसत बारिश रुकने के बाद भी वही था, जो पहले था.
सनी बोले कि बांग्लादेश बल्लेबाजों ने बुद्धि से क्रिकेट खेलने की बजाय हर गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की. बांग्लादेशी स्कवॉयर बाउंड्री से रन बनाने पर जोर दे रहे थे. ऐसे समय भारतीय बॉलरों ने चतुराई से बॉलिंग की और गेंद का टप्पा बांग्लादेशी बल्लेबाजों के क्षेत्र से बाहर रखा. इससे हुआ यह कि बांग्लादेशी बल्लेबाजों के शॉट सीमापार नहीं जा सके.
गावस्कर बोले कि मैं इस मैच को ऐसे देखूंगा कि भारत के मैच जीतने के बजाय बांग्लादेश यह मुकाबला हारा. यह सही है कि भारत ने अपनी मनोदशा पर काबू रखा, लेकिन बांग्लादेशी बल्लेबाज बल्लेबाजी के दौरान अच्छी स्थिति में होने के बावजूद घबरा गए. इन बल्लेबाजों ने बहुत बड़े-बड़े शॉट लगाने की कोशिश की और एक के बाद एक भारतीयों के जाल में फंस गए. अगर ये बुद्धि से क्रिकेट खेलते और सिंगल-डबल्स पर ज्यादा फोकस करते, तो हर ओवर में आसानी से दस रन बना सके थे और बांग्लादेश को इसी की ज्यादा जरूरत थी.
ये भी पढ़े-
ICC T20 वर्ल्ड कप : हो न सका नागिन डांस, मगर हो गई बल्ले-बल्ले
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं