Pak vs Sa: "चाचा" ने जड़ा T20 World Cup का सबसे लंबा छक्का, तो सोशल मीडिया पर जमकर बने फनी मीम्स

Pak vs Sa: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान के सबसे भरोमेंद रिजवान और बाबर दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके.

Pak vs Sa:

Pakistan vs South Africa: पाकिस्तानी बल्लेबाज ने उम्दा अर्द्धशतक बनाया

नई दिल्ली:

जारी टी-20 विश्व कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान भले ही लगभग बाहर हो गया हो, लेकिन उसके खिलाड़ियों के हौसले में बिल्कुल भी कमी नहीं है. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोटे के 20 ओवरों में 9 विकेट पर 185 रन बनाए. ऐसा तब हुआ, जब उसके सबसे भरोसमेंद बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. और ऐसा इसलिए हुआ क्योकि इफ्तिखार अहमद (51) और शादाब खान (52) ने अच्छे अर्द्धशतक जड़े. खासकर इफ्तिखार की बल्लेबाजी खासी चर्चा में रही. उनके शॉट भी चर्चा में रहे. और बड़ी वजह यह भी रही कि इफ्तिखार ने जारी विश्व कप का अभी तक का सबसे लंबा छक्का जड़ा. और देखते ही देखते इफ्तिखार चाचा इफ्तिखार हैशटैग से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. देखिए फैंस ने कैसे-कैसे मीम्स बनाए हैं और न जाने क्या-क्या कहा है.

यह देखिए

देखिए कि कैसी-कैसी प्रतिक्रियाएं हुई हैं


कलाकारी की कोई कमी नहीं है

भावनाएं आप समझ ही रहे होंगे

और देखो

ये भी पढ़े-

मैच का टर्निंग प्वाइंट सेट करने वाले KL Rahul ने लिटन दास के रन आउट पर क्या कहा? देखें उस थ्रो का Video

Watch video: कोहली को अंपायर से नो-बॉल की मांग करता देख शाकिब अल हसन का हुआ ऐसा हाल, बवाल होते-होते बचा

ICC T20 वर्ल्ड कप : हो न सका नागिन डांस, मगर हो गई बल्ले-बल्ले

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com