विज्ञापन
This Article is From Jun 12, 2017

चैंपियंस ट्रॉफी : जोंटी रोड्स ने इन 2 भारतीय क्रिकेटरों को बताया टॉप फील्डर, सचिन का कैच यादगार लम्हा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की फील्डिंग पहले दो मैचों में स्तरीय नहीं रही है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 'नॉकआउट' मुकाबले में रविवार को उसने जबर्दस्त फील्डिंग करते हुए साबित किया कि वह इसमें सुधार का माद्दा रखते हैं...

चैंपियंस ट्रॉफी : जोंटी रोड्स ने इन 2 भारतीय क्रिकेटरों को बताया टॉप फील्डर, सचिन का कैच यादगार लम्हा
दक्षिण अफ्रीका के जोंटी रोड्स खुद कमाल के फील्डर रहे हैं... (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की फील्डिंग पहले दो मैचों में स्तरीय नहीं रही है. हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 'नॉकआउट' मुकाबले में रविवार को उसने जबर्दस्त फील्डिंग करते हुए साबित किया कि वह इसमें सुधार का माद्दा रखते हैं. वैसे चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की फील्डिंग उतनी खराब नहीं थी, तभी तो टीम इंडिया के हाथों मात खाने वाली दक्षिण अफ्रीका के महान फील्डर रहे जोंटी रोड्स ने वर्तमान समय में दो भारतीय क्रिकेटरों की जमकर सराहना करते हुए उनको अपनी पसंद के टॉप फील्डिरों में रखा है... उन्होंने अपने यादागर लम्हें के रूप में सचिन तेंदुलकर के कैच का जिक्र किया...

जब वर्ल्ड के सर्वकालिक टॉप फील्डरों की बात होती है, तो दक्षिण अफ्रीका के जोंटी रोड्स का नाम सबसे पहले आता है. रोड्स ने अपने जमाने में फील्डिंग के नए प्रतिमान स्थापित किए थे. रोड्स जब गेंद की ओर छलांग लगाते थे, तो सब भौचक रह जाते थे. वास्तव में रोड्स को देखकर ही कई टीमों और खिलाड़ियों ने फील्डिंग पर काफी मेहनत करनी शुरू की और बाद में कई नाम उभरकर सामने आए, जिनमें टीम इंडिया के अजय जडेजा, युवराज सिंह, सुरेश रैना, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग जैसे क्रिकेटर शामिल हैं.

जब जोंटी रोड्स से वर्तमान के टॉप फील्डरों के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने टीम इंडिया के दो खिलाड़ियों का नाम सबसे पहले लिया. रोड्स के अनुसार सुरेश रैना और रवींद्र जडेजा इसमें टॉप पर हैं. रोड्स ने तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल का नाम लिया, जिन्होंने कई ग्रेट कैच लिए हैं.

इन भारतीयों को देखकर खुश होते हैं रोड्स...
जोंटी रोड्स फिलहाल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क में चैंपियंस ट्रॉफी के एक्सपर्ट एनालिस्ट हैं. उन्होंने यह बात भारत और द.अफ्रीका के बीच मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कही.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोड्स ने कहा, 'वैसे तो वर्ल्ड क्रिकेट के बेस्ट फील्डरों के बारे में बताना कठिन काम है, लेकिन भारत के पास दो बेहतरीन फील्डर हैं. हालांकि सुरेश रैना चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन मुझे उन्हें फील्डिंग करते हुए देखना बहुत पसंद है. बैकवर्ड पॉइंट पर रवींद्र जाडेजा बेहतर खतरनाक साबित होते हैं. इसके बाद मार्टिन गुप्टिल आते हैं.'

तेंदुलकर के कैच पर हमेशा पूछते हैं सवाल...
इसके बाद जब रोड्स से यह पूछा गया कि टीम इंडिया के खिलाफ खेलते हुए उनका सबसे यादगार लम्हा कौन सा था, तो रोड्स ने कहा, 'वह मैच जिसमें डरबन में मैंने सचिन तेंदुलकर का कैच लिया था. यह मुझे इसलिए याद है कि जब भी मैं भारत आता हूं, तो लोग कहते हैं कि सचिन का जो कैच तुमने पकड़ा था, वह बाउंस्ड था.'

गौरतलब है कि भारत और द.अफ्रीका के बीच 11 जून को मैच लंदन के ओवल मैदान पर खेला गया था. टॉस जीतकर भारत ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और 191 रनों पर उनकी पूरी टीम अॉल आउट हो गई. जवाब में भारत ने बड़ी ही आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com