
स्पिनर हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर आजकल काफी एक्टिव रहते हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
स्पिनर हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर आजकल काफी एक्टिव रहते हैं
वीडियो शेयर कर शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन को चैलेंस दिया
अभिनेता शाहरुख खान और बच्चन ने अभी तक जवाबी ट्वीट नहीं किया
Don refilling the natural gas while riding it..yeh tho asli don nikla.. you have beat this @iamsrk @SrBachchan pic.twitter.com/JWMMNrRths
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 19, 2017
हरभजन ने दोनों एक्टर को चैलेंज करते हुए ट्वीट किया, "डॉन बाइक चलाते हुए नेचुरल गैस रीफिल कर रहा रहा है...ये तो असली डॉन निकला..." हालांकि अभिनेता शाहरुख खान और बच्चन ने अभी तक कोई जवाबी ट्वीट नहीं किया है. गौरतलब है कि भज्जी के टीममेट रहे वीरेंद्र सहवाग भी ट्विटर के नए किंग बनकर उभरे हैं और अपने मजेदार ट्वीट से गुदगुदाते रहते हैं.
वीडियो में एक शख्स बाइक पर जाते हुए दिखाई देता है, जो एलपीजी सिलेंडर के ऊपर बैठा हुआ है और उसे बाइक की सीट पर बांधे है. उसके दोनों पैर हैंडल पर हैं. इतना ही नहीं वह अपने आसपास से गुजरने वाले लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन भी कर रहा है. यह वीडियो 22 सेकेंड का है.
36 वर्षीय हरभजन सिंह ने अंतिम टी-20 एशिया कप में मार्च 2016 में एशिया कप में संयुक्त अरब अमीरात के लिए खेला था लेकिन वह मुंबई इंडियन के हिस्सा हैं. आईपीएल का दसवां सीजन 5 अप्रैल से शुरू होने वाला है, ऐसे में पंजाब के इस खिलाड़ी के जलवे का इंतजार है. हालांकि वह काफी समय से मैदान से बाहर है. इससे पहले, मुंबई इंडियन के पूर्व कप्तान ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया का सफाया हो जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हरभजन सिंह, Harbhajan Singh, शाहरुख खान, Shah Rukh Khan, अमिताभ बच्चन, Amitabh Bachchan, डॉन, Don, वीरेंद्र सहवाग, Virendra Sehwag