विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2017

एशेज की जंग : डेविड वार्नर और शॉन मार्श चोटिल, टीम के साथ जुड़े मैक्सवेल

गाबा मैदान में होने वाले मैच से पहले अभ्यास के दौरान वार्नर की गर्दन अकड़ गई, जबकि मार्श के पीठ में खिंचाव आ गया.

एशेज की जंग : डेविड वार्नर और शॉन मार्श चोटिल, टीम के साथ जुड़े मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलियाई अॉलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल. (फाइल फोटो)
ब्रिस्बेन: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और शॉन मार्श इंग्लैंड के खिलाफ आज से यहां शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले चोटिल गए हैं. इसके बाद एहतियात के तौर पर ग्लेन मैक्सवेल को टीम के साथ जोड़ा गया है. गाबा मैदान में होने वाले मैच से पहले अभ्यास के दौरान वार्नर की गर्दन अकड़ गई, जबकि मार्श के पीठ में खिंचाव आ गया. दोनों खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद एहतियात के तौर पर विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को टीम के साथ जोड़ा गया है.

यह भी पढ़ें : युजवेंद्र चहल ने ढूंढी आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैक्सवेल की कमजोरी

मैच से पहले दोनों में अगर कोई खिलाड़ी अपनी फिटनेस साबित करने में असफल रहा तो मैक्सवेल टीम का हिस्सा हो सकते हैं. एशेज शुरू होने में 24 घंटे से भी कम समय बचा है और चोटिल वार्नर और मार्श की जगह सिर्फ मैक्सवेल को टीम के साथ जोड़ने से यह पता चलता है कि दोनों खिलाड़ियों की चोट ज्यादा गंभीर नहीं.

VIDEO : मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा


कप्तान स्टीव स्मिथ पूरी तरह आश्वस्त है कि उप-कप्तान वर्नर मैच से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे. उन्होंने कहा, 'डावी (वार्नर) ठीक है. उसे चोट लगी थी, लेकिन उसे विश्वास है कि वह मैच में खेलेगा. उसने कहा है कि मैच से पहले ठीक हो जाएगा.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com