![IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की टीमें एक-दूसरे को World Cup में देती हैं बराबरी की टक्कर, ऐसे शुरू हुई दोनों की राइवलरी IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की टीमें एक-दूसरे को World Cup में देती हैं बराबरी की टक्कर, ऐसे शुरू हुई दोनों की राइवलरी](https://c.ndtvimg.com/2023-10/5ce317eo_england-afp_625x300_22_October_23.jpg?downsize=773:435)
ODI World Cup IND vs ENG: वनडे वर्ल्ड कप के मौजूदा एडिशन में आज भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) एक-दूसरे का सामना करने के लिए तैयार हैं. हालांकि, इस बार इंग्लैंड की टीम ने काफी खराब खेल का मुजाहरा किया है, लेकिन बावजूद इसके दर्शक एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर सकते हैं. क्योंकि इन दोनों के बीच वर्ल्ड कप में बराबरी की टक्कर देखने को मिलती है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 8 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने तीन तो वहीं इंग्लैंड ने 4 में जीत का स्वाद चखा है. इस बीच एक मुकाबला बेनतीजा भी रहा.
यह भी पढ़ें: India vs England: लखनऊ की पिच क्या असर दिखाएगी, मौसम कैसा रहेगा, दोनों टीमों का रिकॉर्ड कैसा रहा है, जानें सब कुछ
यह भी पढ़ें: माइकल वॉन की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, इंग्लैंड नहीं बल्कि World Cup 2023 में इस टीम से हारेगा भारत
1975 से शुरू हुई राइवलरी
इंग्लैंड और भारत का पहला वर्ल्ड कप मुकाबला 1975 में खेला गया था, जो क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला आयोजन भी था. इस मुकाबले में इंग्लिश टीम ने भारत को 202 रन के बड़े अंतर से धूल चटाई थी. यह वहीं मुकाबला है, जिसमें सुनील गावस्कर ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसे कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ना चाहेगा. दरअसल, इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज डेनिस एमिस (137 रन) की शतकीय पारी के दम पर भारत के सामने निर्धारित 60 ओवरों में 335 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम निर्धारित 60 ओवरों में महज 3 विकेट खोकर सिर्फ 132 रन ही बना सकी थी. इस दौरान लिटिल मास्टर सनी गावस्कर ने पूरे 60 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 174 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाए थे.
रोमांचक मैच रहा बेनतीजा
वर्ल्ड कप 2011 में दोनों टीमें बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम पर आमने-सामने थीं. इस नेल-बाइटिंग मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (120 रन) की शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड के सामने 339 रन का विशाल लक्ष्य रखा था. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम को कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस (158 रन) ने शानदार बल्लेबाजी कर मुकाबले में बनाए रखा. एक समय आसान जीत की तरफ बढ़ रही इंग्लैंड की टीम को भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने 12 गेंदों के अंदर स्ट्रॉस, इयान बेल (69 रन) और पॉल कॉलिंगवुड (1 रन) को पवेलियन भेजकर मैच का रुख ही पलट दिया, जिसका अंतिम परिणाम टाई (बेनतीजा) रहा.
आखिरी बार इंग्लैंड ने मारी थी बाजी
दोनों टीमें वर्ल्ड कप में आखिरी बार 2019 में एजबेस्टन के मैदान पर आमने-सामने थीं. इस दौरान इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (111 रन) और बेन स्टोक्स (79 रन) के दम पर भारत के सामने 338 रन का लक्ष्य रखा था. जवाब में भारत की तरफ से भी रोहित शर्मा (102 रन) और विराट कोहली (66 रन) ने शानदार पारी खेली. लेकिन भारतीय टीम लक्ष्य से 31 रन पीछे रह गई थी.
एक नजर डालते हैं भारत के कुल मुकाबलों पर - (IND vs ENG head-to-head record in ODI World Cup )
साल परिणाम
2019 इंग्लैंड 31 रन से जीता
2011 टाई
2003 भारत 82 रन से जीता
1999 भारत 36 रन से जीता
1992 इंग्लैंड 9 रन से जीता
1987 इंग्लैंड 35 रन से जीता
1983 भारत 6 विकेट से जीता
1975 इंग्लैंड 202 रन से जीता
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं