
England squad for tour of Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ दिसंबर में होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम (England Test Team vs Pakistan) का ऐलान हो गया है. सरे के ऑलराउंडर विल जैक्स को पहली बार इंग्लैंड की टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा लियाम लिविंग्स्टोन को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि पाकिस्तान के दौरे पर इंग्लैंड की टीम 3 टेस्ट मैच खेलेगी. पहला टेस्ट मैच 1 दिसंबर को रावलपिंडी में खेला जाएगा तो वहीं सीरीज का दूसरा टेस्ट 9 दिसंबर से मुल्तान में होगा. वहीं, आखिरी टेस्ट मैच कराची स्टेडियम में 17 दिसंबर से खेला जाएगा.
An exciting, 15-strong squad for our Test series in Pakistan in December!
— England Cricket (@englandcricket) October 12, 2022
#ENGvPAK 🇵🇰
बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कीटन जेनिंग्स की फरवरी 2019 के बाद से पहली बार टेस्ट टीम में वापसी हुई है तो वहीं दूसरी ओर बेन डकेट को नवंबर 2016 के बाद से पहली बार इंग्लैंड की टेस्ट टीम में मौका मिला है.
इंग्लैंड की टेस्ट टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, हैरी ब्रुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट,
बेन फॉक्स, विल जैक्स, कीटन जेनिंग्स, जैक लीच, लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, मार्क वुड
बता दें कि साल 2005 के बाद पहली बार इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान में जाकर टेस्ट सीरीज खेलेगी. इससे पहले इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट सीरीज 2005 में खेला था जिसमें पाकिस्तान विजेता बनी थी. 2005-06 में इंग्लैंड को पाकिस्तान ने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe