तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ऑस्ट्रेलिया में भारतीय टीम से जुड़ने के लिए निकल चुके हैं. शमी ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी. शमी ने बैंगलोर से ब्रिसबेन के लिए फ्लाइट पकड़ी. उनके इस पोस्ट पर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) और इरफान पठान (Irfan Pathan) ने गुड लक कमेंट कर हौसला बढ़ाया.
स्टार पेसर मोहम्मद शमी ने अपने इंस्टाग्राम (Mohammad Shami Instagram) पर लिखा, "टी20 वर्ल्ड कप का समय आ चुका है."
भारत के पास जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह नए खिलाड़ी का चयन करने के लिए 15 अक्टूबर तक का समय है और इसलिए टीम प्रबंधन इन तीनों तेज गेंदबाजों की फिटनेस का आकलन करना चाहता है. सही समय पर ऑस्ट्रेलिया पहुंचने से उन्हें वहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठाने में भी मदद मिलेगी ताकि जब उनकी जरूरत पड़े तो वह खेलने के लिए तैयार रहें.
टीम इंडिया 23 अक्टूबर को मेलबर्न में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का अपना पहला मैच (India vs Pakistan) खेलेगी. इससे पहले टीम इंडिया वॉर्म-अप मैच भी खेलेगी. भारतीय टीम 17 और 19 अक्टूबर को क्रमशः ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेलेगी.
शमी अपने अनुभव के कारण टीम में जगह बनाने की दौड़ में सबसे आगे हैं लेकिन मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था जिसमें उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया था. सिराज ने तीन मैचों में पांच विकेट लिए थे. इनमें से तीन विकेट उन्होंने रांची में दूसरे वनडे में हासिल किए थे.
शार्दुल अपनी ऑलराउंड क्षमता के कारण दावेदार हैं लेकिन उनके स्टैंडबाय सूची में ही रहने की संभावना है.
वहीं दीपक चाहर (Deepak Chahar) पीठ की चोट के कारण आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से बाहर हो गए हैं. चाहर स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल थे और माना जा रहा था जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अनुपस्थिति में उन्हें मुख्य टीम में शामिल किया जा सकता है लेकिन उनकी पीठ की चोट को ठीक होने में अभी कुछ समय लगेगा.
चाहर ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज (India vs South Africa) में हिस्सा लिया था लेकिन पीठ दर्द उबरने के कारण वह वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए थे. वह उपचार के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) चले गए.
* “बिलकुल लसिथ मलिंगा जैसा..” महेला जयवर्धने ने RCB के इस स्टार ऑलराउंडर की तारीफ में कहा
* “पाकिस्तान एक अच्छी टीम है लेकिन..”, युजवेंद्र चहल ने IND vs PAK महामुकाबले पर अपनी सोच बताई
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं